Rain Alert: अलीगढ़ में बारिश नहीं होने से मायूस हो रहे किसान
देश के अधिकांश हिस्सों में बाढ़ का प्रकोप व्याप्त है। बाढ़ की चपेट में आकर धन हानि होने के साथ जनहानि भी हुई है। वही अलीगढ़ जनपद में बारिश नहीं होने से किसने की धान सहित अन्य फसल सूखने से किसानों के चेहरे मुरझाए हुए हैं और किसान और उनके परिवारों के सिर पर फसल बर्बाद होने और भविष्य की चिंता की लकीर साफ देखी जा सकती है। यह भी पढ़ें
बारिश मचाएगी तबाही, 7-8-9 अगस्त को अति भारी बारिश का Alert
वही गोंडा ब्लॉक के गांव गदाखेड़ा के मजरा पिसावा में बरसात नहीं होने से परेशान किसान भीमसेन की पुत्री कुमारी दुर्गेश व सतीश सिंह की पुत्री कुमारी शिवानी जंगल में अपने चारों ओर उपलों की अग्निधूनी जलाकर पिछले 7 दिनों से इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए तप पर बैठी हुई है।IMD Rain Alert: लड़कियों की तपस्या से जंगल में मंगल जैसा माहौल
किशोरियों के तपस्या स्थल पर भक्तिमय माहौल हो गया है और ग्रामीणों द्वारा तपस्या स्थल पर टेंट लगाने के अलावा फर्श बिछाकर भजन कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। तपस्या पर बैठी बच्चियों व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि बरसात नहीं होने,विधुत सप्लाई बाधित रहने व नहरों में पानी नहीं आने के कारण किसानों की फसलों में सिंचाई नहीं हो पा रही है। जिसके चलते किसानों की धान,अरहर, वन, बाजरा आदि फसल सूख रहे हैं। किसान और उनके परिवार फसल की बर्बादी और अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। इसीलिए पिछले 7 दिनों से दोनो बच्चियों जंगल में तप पर बैठी हुई है। वहीं मजरा पिसावा व आसपास के क्षेत्र के ग्रामीणों ने बच्चियों की तपस्या से निश्चित ही इंद्रदेव के प्रसन्न होकर बरसने की आशा व्यक्त की है।Weather Forecast: तपस्या करने बैठी लड़कियों ने क्या बताया?
तप पर बैठी दुर्गेश ने बताया कि हम यहां बारिश के लिए बैठे हैं और पास आग लगा दी है। दिन-रात बैठे रहते हैं हम भजन करते रहते हैं हमारे यहां पर बारिश नहीं हो रही है फसल सूख रही है। हाँ, हमारे बैठने से बारिश आ जाएगी हमें इस पर विश्वास है। वहीं शिवानी ने बताया कि बारिश नहीं हो रही है। बारिश के लिए बैठे हैं। फसल सूख रही है हमारी, बारिश पड़वानी है इसलिए बैठे हैं। आज हमें 7 दिन हो गए मंगलवार से बैठे हैं। यह भी पढ़ें