अलीगढ़

Aligarh : सीएम योगी के दौरे से पहले बड़ा हादसा, तीन मंजिला इमारत ढहने से एक की मौत, तीन गंभीर

Aligarh में मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ के दौरे से कुछ घंटे पहले तीन मंजिला मकान जमींदोज होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

अलीगढ़Oct 15, 2022 / 09:53 am

lokesh verma

हादसे के बाद अस्पताल में भर्ती घायल का हाल जानते जिलाधिकारी व अन्य।

सीएम योगी के आगमन से चंद घंटों पहले अलीगढ़ में एक बड़ा हादसा हो गया। ऊपरकोट कोतवाली इलाके में देर रात अचानक तीन मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई। इस दौरान पास की एक दुकान भी चपेट में आ गई। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। इमारत के मलबे में कई लोग दब गए। जिन्हें निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान भवन मालिक शारिक ताले वाले का शव सुबह करीब 4 बजे मलबे से बरामद किया गया है।
दरअसल, अलीगढ़ के ऊपरकोट कोतवाली क्षेत्र में शीशे वाली मस्जिद के नजदीक शाकिर ताले वाले का 3 मंजिला मकान है। मकान के बाहर सड़क पर कुछ लोग फड़ लगाते हैं, जो रात 8.30 बजे तक उठ चुकी थीं। करीब 9.15 बजे रोजाना की तरह कुछ लोग वहां बैठे थे। इसी बीच शाकिर का तीन मंजिला मकान अचानक भरभराकर गिर गया। मकान के मलबे की चपेट में आने से बगल में आदिल की ताले की दुकान भी गिर गई। हादसा होते ही मौके पर अफरा-तफरी और चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना मिलते ही खुद जिलाधिकारी अन्य अधिकारी और फोर्स के साथ पहुंचे। इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।
यह भी पढ़े – पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बीएमडब्ल्यू कार और कंटेनर में भिड़ंत, 4 की मौत

सुबह चार बजे बरामद हुआ मकान मालिक का शव

इस दौरान मलबे में दबकर 60 वर्षीय मोहम्मद नई खान निवासी शाहजमाल, 50 वर्षीय अख्तियार निवासी जमालपुर जिम वाली गली, 25 वर्षीय अब्दुल्ला गंभीर रूप से घायल हो गए। रेस्क्यू ऑपरेशन सुबह तक जारी रहा। सुबह करीब चार बजे मकान मालिक शारिक ताले वाले को का शव मलबे से बरामद हो सका।
यह भी पढ़े – रायबरेली जिला अस्पताल में जहरीली गैस का रिसाव, भगदड़

घनी आबादी के चलते सुबह तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि राहत और बचाव कार्य के लिए 4 जेसीबी और 6 एंबुलेंस घटनास्थल पर लगाई गई थीं। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के साथ अधिकारी और दमकल कर्मचारी मौके पर जुटे रहे। घनी आबादी के चलते सुबह तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

Hindi News / Aligarh / Aligarh : सीएम योगी के दौरे से पहले बड़ा हादसा, तीन मंजिला इमारत ढहने से एक की मौत, तीन गंभीर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.