यह भी पढ़ें
लखनऊ कोर्ट ब्लास्ट के विरोध में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन
जानकारी के मुताबिक शताब्दी नगर निवासी कैनरा बैंक से रिटायर्ड लाल सिंह अपने साथी बनवारीलाल एवं नंदन सिंह सुबह करीब सात बजे स्विफ्ट डिजायर कार से जा रहे थे। जैसे ही वे शताब्दी नगर पुलिया के पास पहुंचे तभी सामने से आ रहे साइकिल सवार स्कूली बच्चों को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर पास ही बम्बे में जाकर पलट गई। करीब आधे घंटे तक कार नाले में ही पड़ी रही। यह भी पढ़ें– बहुचर्चित डॉक्टर अपहरण मामले में नपेंगे एसएसपी शलभ माथुर! इस दौरान एकत्रित हुए राहगीरों एवं स्थानीय लोगों ने पुलिस को खबर दी और पलटी कार को बाहर निकाला। कार में फंसे लोगों को बाहर निकलवा कर उन्हें पंडित दीनदयाल जिला अस्पताल भिजवाया गया। जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।