अलीगढ़

आखिर क्यों हुए SHO गभाना लाइन हाजिर जानेंगे आगे

Aligarh:अलीगढ़ में बेहतर कानून व्यवस्था और अपराध मुक्त माहौल बनाए रखने के लिए थानों में फेरबदल किया गया है। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने 10 थाना प्रभारी और थानाध्यक्षों को इधर से उधर किया है।

अलीगढ़Mar 17, 2023 / 11:55 pm

Khalik Ansari

आखिर क्यों हुए SHO गभाना लाइन हाजिर जानेंगे आगे

गभाना थाना क्षेत्र में अत्यधिक चोरियां और उनका अनावरण न होने के साथ वार्षिक निरीक्षण में भी खामियां पाई गई थी। इसके साथ ही सीओ बरला से कराई गई जांच में इंस्पेक्टर आदेश पाल दोषी पाए गए थे। जिसके बाद उन्हें लाइन हाजिर किया गया है। उनके स्थान पर डीसीआरबी प्रभारी रामकुंवर को थाना प्रभारी बनाया गया है।
बेहतर काम करने वालो को मिली नई जिम्मेदारी

ग्रामीण थानों में बदलाव के साथ ही शहर के थानों में भी बदलाव किए गए हैं। बेहतर अपराध नियंत्रण के लिए एसएसपी ने गोंडा थाने में एसआर्इ के बजाय इंस्पेक्टर को तैनात किया है। महुआखेड़ा थाना प्रभारी विजयकांत शर्मा को रिक्ति के सापेक्ष गोंडा थाना प्रभारी बनाया गया है।
वहीं महुआखेड़ा थाने में इगलास थाना प्रभारी विजय सिंह को बतौर एसएचओ तैनात किया गया है। इगलास थाने में आईजीआरएस प्रभारी को थाना प्रभारी के रूप में तैनात किया गया है। आईजीआरएस में उनके बेहतर काम और लगातार बीते 2 माह में अलीगढ़ को प्रदेश के टॉप-5 जिलों में स्थान दिलाने पर उन्हें थाने का चार्ज दिया गया है।

Hindi News / Aligarh / आखिर क्यों हुए SHO गभाना लाइन हाजिर जानेंगे आगे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.