बेहतर काम करने वालो को मिली नई जिम्मेदारी ग्रामीण थानों में बदलाव के साथ ही शहर के थानों में भी बदलाव किए गए हैं। बेहतर अपराध नियंत्रण के लिए एसएसपी ने गोंडा थाने में एसआर्इ के बजाय इंस्पेक्टर को तैनात किया है। महुआखेड़ा थाना प्रभारी विजयकांत शर्मा को रिक्ति के सापेक्ष गोंडा थाना प्रभारी बनाया गया है।
वहीं महुआखेड़ा थाने में इगलास थाना प्रभारी विजय सिंह को बतौर एसएचओ तैनात किया गया है। इगलास थाने में आईजीआरएस प्रभारी को थाना प्रभारी के रूप में तैनात किया गया है। आईजीआरएस में उनके बेहतर काम और लगातार बीते 2 माह में अलीगढ़ को प्रदेश के टॉप-5 जिलों में स्थान दिलाने पर उन्हें थाने का चार्ज दिया गया है।