उत्तर प्रदेश समेत समूचे देश में पिछले कई दिन से बेमौसम बारिश लोगों पर कहर बनकर टूट रही है। लगातार बारिश के चलते पूरे देश में जगह-जगह मकान ढहने के साथ ही मकान के मलबे में दबकर लोगों के मरने की खबरें सामने आ रही है। बेमौसम बारिश के चलते अलीगढ़ में भी लगातार हादसे हो रहे हैं। अलीगढ़ के डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने हादसों को देखते हुए जिले के कक्षा 1 से लेकर 12 तक के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों को 10 और 11 अक्टूबर यानी सोमवार और मंगलवार को भी बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं।
यह भी पढ़े – मानसूनी बारिश के खत्म होते यूपी में शुरू हो जाएगी ठंड स्कूल खोलने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई जिलाधिकारी ने स्कूल बंद करने का आदेश देते हुए कहा है कि पिछले कई दिन से अलीगढ़ जिले में रुक-रुककर अत्याधिक बारिश हो रही है। इसलिए बच्चों की सुरक्षा बेहद जरूरी है। जिसे देखते हुए सभी स्कूलों में 11 अक्टूबर तक का अवकाश घोषित करते हुए बंद किया जाता है। उन्होंने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आदेश का सख्ती से पालन कराएं। आदेश का पालन नहीं करने वाले स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े – बूंदाबांदी से बढ़ी ठंड, 12 अक्टूबर तक अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी बारिश प्रभावित जिलों में स्कूल बंद बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब बारिश को देखते हुए अलीगढ़ में स्कूलों को बंद किया गया है। इससे 15 दिन पहले भी जिले में हुई मूसलाधार बारिश और जलभराव के दौरान भी डीएम ने स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए थे। वहीं अन्य बारिश प्रभावित जिलों में भी स्कूलों को बंद किया जा रहा है।