अलीगढ़

सतीश गौतम रिपोर्ट कार्ड: हाजिरी में आगे लेकिन सवाल और डिबेट में फेल रहे हैं अलीगढ़ के सांसद

अलीगढ़ के सांसद सतीश कुमार गौतम ने संसद में उत्तर प्रदेश के सांसदों के एवरेज से 54 कम संसदीय डिबेट में हिस्सा लिया। औसत पूछे गए सवालों से 151 कम सवाल पूछे। सदन के अन्य सांसदों ने औसतन 1 या 2 प्राइवेट मेंबर बिल पेश किया है। लेकिन इस मामले में सतीश गौतम पीछे रहें हैं।

अलीगढ़Apr 27, 2024 / 07:27 pm

Janardan Pandey

Satish Gautam

इसलिए हम सांसद सतीश कुमार गौतम का रिपोर्ट कार्ड ढूंढ लाए हैं…

यूपी के सांसदों के एवरेज से 16% कम संसदीय डिबेट में हिस्सा लिया

सतीश गौतम की डिबेट में हिस्सेदारी 8%
डिबेट में हिस्सा लेने का नेशनल एवरेज 46.7%
यूपी के सांसदों का एवरेज 62.1
सतीश गौतम नेशनल एवरेज से 38.4% डिबेट पीछे
यूपी के सांसदों के एवरेज से 54.1 पीछे
सोर्सः पीआरएस
डिबेट में अलीगढ़ में राजधानी ट्रेन का स्टॉप, अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में sc-st छात्रों को आरक्षण देने की मांग का रहा फोकस

राजधानी कानपुर डाउन का अलीगढ़ में स्टॉपेज की मांग


अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में एससी एसटी छात्रों को आरक्षण देने की मांग
NH 34 पर बाईपास बनाने का अनुरोध


सवाल पूछने में सबसे खराब है सतीश कुमार गौतम


सतीश गौतम ने कुल सवाल पूछे 0
संसद में सवाल पूछने का नेशनल एवरेज 210
यूपी के सांसदों के सवाल पूछने का एवरेज 151
सतीश गौतम नेशनल एवरेज से 210 सवाल पीछे
यूपी के सांसदों के एवरेज से 151 सवाल पीछे
समयकालः 1 जून 2019 से लेकर 10 फरवरी 2024 तक
सोर्सः पीआरएस

अपने 5 साल के कार्यकाल के दौरान सतीश गौतम ने संसद में एक भी सवाल नहीं पूछा। सवाल पूछने का मामले में उनकी हालत बद से बदतर रही है।

प्राइवेट मेंबर बिल लाने में फिसड्डी हैं सतीश गौतम


संसद में कुल प्राइवेट मेंबर बिल पेश किए 0
प्राइवेट मेंबर बिल पेश करने का नेशनल एवरेज 1.5
यूपी के सांसदों का एवरेज 1.3
सतीश गौतम नेशनल एवरेज से 1.5 पीछे
यूपी के एवरेज से 1.3 पीछे
समयकालः 1 जून 2019 से लेकर 10 फरवरी 2024 तक
सोर्सः पीआरएस

अलीगढ़ के विकास के लिए मांगा 17 करोड़


कुल प्रस्तावित बजट रीलीज हुए 12 करोड़ रुपए
संसद के खाते में शेष बजट 5 करोड़
सोर्सः सतीश गौतम के विकास कार्य का डेटा

हाजिरी में अव्वल हैं सतीश गौतम


सतीश गौतम की हाजिरी 89%
सांसदों के हाजिरी का नेशनल एवरेज 79%
यूपी के सांसदों के हाजिरी का एवरेज 83%
नेशनल एवरेज से 10% आगे
स्टेट एवरेज से 6% आगे
समय कालः बजट सेशन 2019 से लेकर बजट सेशन 2024 तक
सोर्सः पीआरएस

संबंधित विषय:

Hindi News / Aligarh / सतीश गौतम रिपोर्ट कार्ड: हाजिरी में आगे लेकिन सवाल और डिबेट में फेल रहे हैं अलीगढ़ के सांसद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.