रूबी खान के खिलाफ जारी हुआ था फतवा बता दें कि इससे पहले भाजपा की जय गंज मंडल की उपाध्यक्ष रूबी खान ने अपने घर में भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की थी। जिससे वह कई मौलानाओं के निशाने पर आ गई थी। उनके खिलाफ कई फतवे भी जारी किए गए थे लेकिन वह इससे नहीं डरी और न ही पीछे हटीं। उन्होंने पूरे सात दिनों तक भगवान गणेश की मूर्ति को अपने घर पर रखा और फिर पूरे विधि-विधान के साथ नरौरा जाकर मूर्ति का विसर्जन किया। वहीं सोमवार से नवरात्रि शुरू हो गई है। ऐसे में उन्होंने इस बार अपने घर में मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित की है। उनका कहना है कि वह 9 दिनों तक व्रत भी रखेंगी।
देश में चैन, सुकून, अमन शांति के लिए प्रार्थना की मीडिया से बात करते हुए रूबी ने कहा कि आज मैंने 9 दिनों के लिए दुर्गा माता रानी की मूर्ति की स्थापना की है। मेरे मन में पूजा अर्चना की शुरू से ही आस्था है। मैं सभी तरह के त्योहार मनाती आई हूं। मुझे अच्छा लगता है कोई भेदभाव ना रहे किसी के भी बीच। हिंदू मुस्लिम सब एक रहें। मैंने माता रानी से प्रार्थना की है कि इस देश में चैन, सुकून, अमन शांति इसी तरीके से रहे। सारे भेदभाव खत्म हो जाए। मैं अल्लाह ताला से यही दुआ करुंगी कि भेदभाव खत्म हो और ऐसे मौलवी जो पूरे देश को बर्बाद करना चाहते हैं, उन को भगवान समझा दें।