बता दें कि 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा है। इस अवसर पर योगी सरकार ने स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया है। इसके साथ ही बैंकों में भी छुट्टी की घोषणा की गई है। वहीं, 20 नवंबर को यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हैं। इसको देखते हुए स्कूल, सरकारी से लेकर प्राइवेट ऑफिस बंद रहेंगे। हालांकि, 20 नवंबर को पूरे यूपी में स्कूल बंद नहीं रहेंगे। ये स्कूल सिर्फ उन्ही जिलों के बंद रहेंगे, जिन जिलों में उपचुनाव के लिए मतदान है।
20 नवंबर को इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल
20 नवंबर गाजियाबाद,करहल, सीसामऊ, कुंदरकी, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर और मीरापुर सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान है। ऐसे में मैनपुरी, कानपुर शहर, गाजियाबाद, फूलपुर, मिर्जापुर, मुरादाबाद, अंबेडकर नगर, अलीगढ़ और मुजफ्फरनगर में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। ताकि यहां के मतदाता बिना किसी बाधा के अपने मत का प्रयोग कर सकें। यह भी पढ़ें