कब पड़ेगी छुट्टियां?
अक्टूबर के महीने में आप 5 दिन की छुट्टी का लुत्फ उठा सकते हैं। यह छुट्टी 29 अक्टूबर से लेकर 3 नवंबर तक हैं। दरअसल, 29 अक्टूबर को धनतेरस है। 30 अक्टूबर को को छोटी दिवाली और 31 अक्टूबर को बड़ी दिवाली है। 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा तो 3 नवंबर को भाई दूज की छुट्टी रहेगी। किस-किस दिन बंद रहेंगे बैंक?
छुट्टियों की भरमार में अगर आपको बैंक का काम कराना है तो जल्दी निपटा लें। ऐसा इसलिए क्योंकि धनतेरस और दिवाली के मौके पर सभी बैंकों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। आपको बता दें कि 29-30 और 31 अक्टूबर के साथ-साथ 2-3 नवंबर को बैंक समेत सभी स्कूल-कॉलेज और दफ्तरों में छुट्टी रहेगी। किसी भी भ्रम की पुष्टि के लिए माता-पिता और छात्र स्कूल और विश्वविद्यालयों से संपर्क कर सकते हैं। वहीं, कर्मचारी अपने कार्यालय से पुष्टि ले सकते हैं।