उत्तर प्रदेश सरकार खुद को बेहतर बनाने के लिए चाहे जो भी काम कर ले, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही उसकी कार्यशैली को उसी पुराने रवैये पर लेकर ही चल रही है, जैसा भ्रस्ट सरकारों में होता था, ताजा उदाहरण अलीगढ़ स्मार्ट सिटी का है, जहां पीने के साफ पानी तक के लिए लोग तरस रहे हैं। लेकिन नगर निगम, जिला प्रशासन एक दूसरे पर मामले को टालते हुए सिर्फ आरोप लगाकर अपनी ज़िम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए नज़र आ रहे, लेकिन भ्रस्ट व्यवस्था में जनता की सुनने वाला कोई नहीं। जिले में बैठे अधिकारी ये जानते हैं कि, उनकी भेजी रिपोर्ट ही सरकार है शायद इसी वजह से अब उन्हें किसी प्रदर्शन से भी कोई फर्क नहीं पड़ता है।
अलीगढ़•Sep 17, 2022 / 12:03 pm•
Dinesh Mishra
file photo of Aligarh water crisis
Hindi News / Aligarh / ये कैसी स्मार्ट सिटी, पानी के लिए तरस रहे लोग, दो बूंद भी नहीं ज़िंदगी बचाने को..