अलीगढ़

Encounter: अलीगढ़ और मेरठ में पुलिस और बदमाशों के बीच ठायं-ठायं, 50 हजार का इनामी ढेर, एक इनामी घायल

Highlights:
-अलीगढ़ में 50 हजार के इनामी की गोली लगने से मौत
-मेरठ में 25 हजार के इनामी के पैर में लगी गोली
-घायल को अस्पताल में कराया गया भर्ती

अलीगढ़Jul 03, 2020 / 09:41 am

Rahul Chauhan

अलीगढ़। उत्‍तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ और मेरठ में गुरुवार देर शाम पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक 50 हजार और एक 25 हजार के इनामी बदमाश गिरफ्तार किया गया। वहीं एक बदमाश मौके का फायद उठाकर फरार हो गया। जिसकी तलाश में पुलिस ने कॉंबिंग की। दरअसल, पहली मुठभेड़ अलीगढ़ के मुख्‍यालय से 60 किलोमीटर दूर टप्पल में नोएडा एसटीएफ व अलीगढ़ पुलिस और बदमाशों के बीच हुई। इसमें एक बदमाश को गोली लगी, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। बदमाश पर 50 हजार का इनाम घोषित है।
यह भी पढ़ें

मेरठ में tiktok girl दरोगा की बेटी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या पुलिस जांच में जुटी

जानकारी के अनुसार ये बदमाश एक्सल गैंग के बताए जा रहे हैं, जो यमुना एक्सप्रेस वे पर लूट करते थे। एसएसपी मुनिराज ने बताया कि बबलू पुत्र रामपाल पर वर्ष 2014 से 2020 तक अलग-अलग जनपदों में 10 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। इनमें हरियाणा, बुलंदशहर, अलीगढ़ केे अतरौली, टप्पल में बदमाश ने आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है। बदमाश की गोली लगने से मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें : मुजफ्फरनगर में किसानों ने घरों पर लगाए पलायन के पाेस्टर, वजह कर देगी हैरान

वहीं दूसरी मुठभेड मेरठ के टीपी नगर में हुई। जिसमें पुलिस ने पिता-पुत्री की हत्या के मुख्य आरोपी 25 हजार के इनामी सागर को गिरफ्तार कर लिया। बदमाश के पैर में गोली लगी। वहीं उसका साथी फरार हो गया। जानकारी के अनुसार टीपीनगर क्षेत्र की शिवपुरम कॉलोनी निवासी सागर ने एकतरफा प्यार में आंचल और उसके पिता की बीती शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी थी। आंचल की सोमवार को ही बरात आनी थी।
पुलिस के अनुसार इस वारदात में सागर का मौसेरा भाई अंकित और तीन दोस्त भी शामिल थे। दो महिलाओं समेत छह आरोपियों को टीपी नगर पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी जबकि मुख्य आरोपी सागर और उसका दोस्त रोहित गुर्जर फरार चल रहे थे।

Hindi News / Aligarh / Encounter: अलीगढ़ और मेरठ में पुलिस और बदमाशों के बीच ठायं-ठायं, 50 हजार का इनामी ढेर, एक इनामी घायल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.