अलीगढ़

PUBG गेम खेलते-खेलते 2 बच्चों की मां को युवक से हुआ प्यार, 1700 किमी की दूरी तय कर पहुंची अलीगढ़

पब्जी गेम खेलने के दौरान विशाखापट्टनम की रहने वाली दो बच्चों की मां और अलीगढ़ के युवक के प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। विशाखापट्टनम से पहुंची महिला ने युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। इस मामले में फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया है।

अलीगढ़Jul 18, 2022 / 11:56 am

lokesh verma

PUBG गेम खेलते-खेलते 2 बच्चों की मां को युवक से हुआ प्यार, 1700 किमी की दूरी तय कर पहुंची अलीगढ़।

विशाखापट्टनम की रहने वाली दो बच्चों की मां को ऑनलाइन पब्जी गेम खेलने के दौरान में अलीगढ़ के युवक से प्यार हो गया। इसके बाद महिला दो बच्चों और परिवार को छोड़ करीब 1700 किलोमीटर की दूरी तय कर अपने प्रेमी से मिलने के लिए अलीगढ़ आ पहुंची। महिला का आरोप है कि युवक ने शादी करने का वादा किया था, लेकिन अब वह अपने वादे से मुकर रहा है। इतना ही नहीं महिला ने युवक पर ग्वालियर और अलीगढ़ में दुष्कर्म का आरोप भी लगाया है। महिला का आरोप है कि प्रेमी ने उसे घर में रखा, लेकिन अब मारपीट कर घर से भगा दिया है। महिला का कहना है कि जब वह थाने पहुंची तो पुलिस ने ग्वालियर में केेस दर्ज कराने की बात कहते हुए फटकार लगाते हुए भगा दिया। जबकि उसके साथ अलीगढ़ में भी दुष्कर्म किया गया है।
अब ऑनलाइन मोबाइल गेम पब्जी की लत बच्चों को ही नहीं, बल्कि बड़ों को भी लग रही है। ताजा मामला अलीगढ़ के क्वार्सी थाना क्षेत्र का है। जहां के रहने वाले युवक से पब्जी खेलने के दौरान विशाखापट्टनम की रहने वाली दो बच्चों की मां को प्यार हो गया। धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला बढ़ा तो दोनों ने शादी करके घर बसाने का फैसला किया। इसके बाद महिला अपने दो बच्चों और भरे पूरे परिवार को छोड़ युवक के पास अलीगढ़ उसके घर आ गई। आरोप है कि इस दौरान युवक ने उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए। इसके कई दिन बाद महिला ने शादी की बात कही तो युवक मुकर गया और महिला को मारपीट कर घर से निकाल दिया।
यह भी पढ़ें – पत्नी को 7 दिन तक अंधेरे कमरे में बंधक बनाकर रखा भूखा- प्यासा, पुलिस ने किया रेस्क्यू

महिला ने 50 हजार छीनने का भी लगाया आरोप

महिला प्रेमी युवक की शिकायत लेकर मुकदमा दर्ज कराने के लिए क्वार्सी थाने पहुंची और पुलिस से मदद की गुहार लगाई। महिला का आरोप है कि युवक ने उसके साथ दुष्कर्म कर मारपीट करते हुए उसको अपने घर से निकाल दिया है। इसके साथ ही उससे 50 हजार रुपये भी युवक और उसके परिवार के लोगों ने छीन लिए हैं। महिला का आरोप है कि अलीगढ़ पुलिस उसका केस दर्ज नहीं कर रही है। उसे फटकार कर भगा दिया गया है।
यह भी पढ़ें – शराब और शबाब के काकटेल के बीच जुए का दांव, विदेशी लड़कियां थी कैसीनो की शान

महिला बोली- हार नहीं मानूंगी

महिला का कहना है कि वह हार नहीं मानेगी अब वह ग्वालियर थाने में जाकर अपना मुकदमा दर्ज कराएगी। वहीं इस मामले पर थाना क्वार्सी थानाध्यक्ष संजय कुमार का कहना है कि ऐसा कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है।

Hindi News / Aligarh / PUBG गेम खेलते-खेलते 2 बच्चों की मां को युवक से हुआ प्यार, 1700 किमी की दूरी तय कर पहुंची अलीगढ़

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.