अलीगढ़

मेघालय के राज्यपाल बोले- किसान करें एक और आंदोलन, तब MSP लागू करेंगे PM मोदी

मेघालय के गवर्नर सतपाल मलिक ने कहा कि किसान अगर डटे रहे तो उनकी मांगे पूरी हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि एमएसपी पर सरकार देरी कर रही है। सरकार को जल्द कानून बना देना चाहिए। ऐसे में किसानों को एक और आंदोलन करने की जरूरत है।

अलीगढ़Sep 14, 2022 / 11:01 am

Jyoti Singh

शहर की तहसील खैर क्षेत्र के गांव श्यारोल में मेघालय के राज्यपाल सतपाल मलिक एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे। यहां उन्होंने किसानों द्वारा दिल्ली में किए गए आंदोलन को कहा कि किसानों को अपनी मांग मनवाने के लिए डटे रहना होगा। उन्होंने कहा कि किसानों को एक बार फिर कड़े तेवर के साथ आंदोलन करना चाहिए क्योंकि केंद्र सरकार एमएसपी पर चुप है। जबकि सरकार को एमएसपी लागू कर देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसानों के मुद्दे को लेकर बैठक एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलेंगे और कहेंगे कि प्रधानमंत्री तभी एमएसपी लागू करेंगे, जब किसानों से लड़ाई आर-पार की हो जाएगी।
यह भी पढ़े – आजम खान को पड़ा दिल का दौरा, दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती

निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे राज्यपाल

जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के गांव श्यारोल निवासी देवेंद्र चौधरी के यहां मेघालय के गवर्नर सतपाल मलिक गमी होने के चलते निजी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए मंगलवार को पहुंचे थे। यहां उनके स्वागत में अलीगढ़ पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये। उनके आगमन पर स्थानीय लोगों ने स्वागत किया। यहां राज्यपाल सतपाल मलिक ने बताया कि स्यारोल में देवेंद्र चौधरी के यहां आना पहले से तय था लेकिन व्यस्तता के चलते यहां नहीं आ पा रहा था। उन्होंने कहा कि मुझे ऐसे मौके पर आना पड़ा इसके लिए अफसोस है। हालांकि इस दौरान किसानों की मांगों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि किसान अगर डटे रहे तो उनकी मांगे पूरी हो जाएंगी।
यह भी पढ़े – अस्पतालों का नाम उर्दू में लिखने का आदेश देना स्वास्थ्य अधिकारी को पड़ा महंगा, हुए निलंबित

राहुल गांधी के भारत जोड़ो पदयात्रा पर कही ये बात

राज्यपाल ने कहा कि एमएसपी पर सरकार देरी कर रही है। सरकार को जल्द कानून बना देना चाहिए। क्या फायदा जब बाद में लागू करेंगे और वह भी लड़ाई करने के बाद लागू हो। ऐसे में किसानों को एक और आंदोलन करने की जरूरत है। उन्होंने यह आश्वासन भी दिया कि वह खुद प्रधानमंत्री से मिलकर एमएसपी लागू करने का निवेदन करेंगे। राज्यपाल ने ज्ञानवापी मंदिर मसले पर कहा कि न्यायपालिका का निर्णय ही फाइनल है और उसके निर्णय को सब को मानना चाहिए। वहीं राहुल गांधी के भारत जोड़ो पदयात्रा के सवाल पर उन्होंने कहा कि सभी नेताओं को पद यात्रा करनी चाहिए। तनाव की गर्मी भी झेलनी चाहिए।

Hindi News / Aligarh / मेघालय के राज्यपाल बोले- किसान करें एक और आंदोलन, तब MSP लागू करेंगे PM मोदी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.