अलीगढ़

अलीगढ़ मेयर ने सीएए के विरोध में निकाला प्रोटेस्ट मार्च, जमकर हुई नारेबाजी, देखें वीडियो

इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस फोर्स भी तैनात रहा।

अलीगढ़Feb 01, 2020 / 06:02 pm

अमित शर्मा

मेयर ने सीएए के विरोध में निकाला प्रोटेस्ट मार्च, बताया काला कानून

अलीगढ़। नगर मेयर फुरकान अहमद ने सीएए के विरोध में प्रोटेस्ट मार्च निकाला। इसके बाद मेयर ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सभी ने कानून के विरोध में बैनर और पट्टिकाएं ले रखी थीं। सीएए के विरोध में नारेबाजी की भी की गई। इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस फोर्स भी तैनात रहा।
यह भी पढ़ें

टाइगर रिजर्व में वृद्ध का शव मिलने से सनसनी

अलीगढ़ नगर निगम के मेयर मोहम्मद फुरकान अहमद ने अपने कैंप कार्यालय से सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में पैदल मार्च निकाला। जिसमें हिंदू-मुस्लिम, बौद्ध धर्म समेत हर समुदाय के कुछ लोगों को शामिल किया गया। मोहम्मद फुरकान अहमद ने कहा कि सरकार द्वारा जो काला कानून लाया गया है इसने देश की चूल्हें हिलाकर रख दी हैं। भाई चारा खत्म कर दिया है। लोग जात बिरादरी पर आ गए हैं और अब पूरा भारत सड़कों पर है। इस कानून को वापस लेने की मांग करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसीएम द्वितीय को दिया गया।

Hindi News / Aligarh / अलीगढ़ मेयर ने सीएए के विरोध में निकाला प्रोटेस्ट मार्च, जमकर हुई नारेबाजी, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.