Video: भाजपा नेता की चलती कार में लगी भीषण आग, गाड़ी से कूदकर बचाई जान
Aligarh News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक कार आग के गोले में तब्दील होते दिख रही है। वीडियो यूपी के अलीगढ़ का बताया जा रहा है। वहीं गाड़ी कौड़ियागंज निवासी कमल अग्रवाल पुत्र रामकुमार अग्रवाल का बताया जा रहा है। रामकुमार भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हैं। वह कौड़ीयागंज से अलीगढ़ जा रहे थे। तभी अचानक उनके कार से धुआं उठने लगा। और देखते ही देखते गाड़ी आग के गोले में तब्दील हो गयी। इसी बीच रामकुमार घबरा कर गाड़ी का गेट खोलकर शोर मचाते हुए कार से दूर भागे।