अलीगढ़

दुकानदार ने मांगे उधार के 700 रुपए, कट्टा निकालकर मार दी गोली

उधार मांगने पर एक दुकानदार को गोली मार दी गई। सिर्फ 700 रुपए के लिए ये हमला किया गया।

अलीगढ़Dec 14, 2022 / 10:56 am

Priyanka Dagar

अलीगढ़ के मोहल्ला इस्लाम नगर में शाकिब की किराने की दुकान है। उसकी दुकान से आरोपी अक्सर उधार में सामान ले जाता है। मंगलवार रात आरोपी शाकिब की दुकान पर पुहंचा तो उसने अपने 700 रूपए देने को कहा। इस पर दोनों में बहस हो गई।
शाकिब से बहस के बाद आरोपी गाली देते हुए चला गया। कुछ देर बाद आरोपी वापस दुकान पर आया। उसने शाकिब के साथ मारपीट की और फिर कट्टा निकालकर गोली मार दी। गोली मारने के बाद वो मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकानदार को अस्पताल में भर्ती कराया।
700 रुपए मांगने पर मारी गोली
घायल दुकानदार ने बताया, “कई दिनों से युवक पर उसके 700 रुपए उधार थे। जब भी दुकान पर आता तो पैसे देने के नाम पर बहाने बनाने लगता। मंगलवार को जब वह दुकान पर आया तो मैंने पैसे मांगे। वह गाली देते हुए बाद में देता हूं बोलकर चला गया।”
यह भी पढ़ें

वीडियो: डिवाइडर से टकराकर 3 फीट हवा में उछल गई कार, अलग-अलग बिखर गए इंजन-टायर

शाकिब ने आगे बताया कि कुछ देर बात अपने साथियों के साथ आकर उसने मुझे मारना शुरू कर दिया। फिर उसने मेरे ऊपर गोली चला दी। गोली लगने से मैं वहीं गिर गया। मुहल्ले वालों को आता देख वह भाग गया।
इंस्पेक्टर पंकज मिश्रा ने बताया
घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत खतरे के बाहर है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी और उसके साथियों की तलाश की जा रही है।

Hindi News / Aligarh / दुकानदार ने मांगे उधार के 700 रुपए, कट्टा निकालकर मार दी गोली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.