अलीगढ़

प्यार में बॉर्डर पार, पाकिस्तानी महिला के प्यार में पड़ा अलीगढ़ का बादल पहुंचा पड़ोसी देश, फिर…

प्यार में लोग बिना कुछ सोचे समझे कुछ भी कर गुजरने को तैयार हो जाते हैं। कोई शहर दर शहर भटकता है तो कोई सरहद पास करने का भी दमखम रखता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें एक लड़का प्यार में पड़कर सरहद पार कर गया। हाल ही में पंजाब पुलिस ने एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया है। आइए आपको बताते हैं पूरा वाकया।

अलीगढ़Dec 31, 2024 / 09:15 pm

Prateek Pandey

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के निवासी बादल बाबू ने अपने प्यार के लिए एक ऐसा कदम उठाया जो चर्चा का विषय बन गया। लड़के की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के जरिए पाकिस्तान की एक महिला से दोस्ती हो जाती है और वो उससे मिलने के लिए बॉर्डर पार कर जाता है। हालांकि पाकिस्तान के पंजाब सूबे के बहाउद्दीन जिले में पुलिस ने उसे संदिग्ध गतिविधियों के चलते गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ पर बताया सच

पुलिस के अनुसार शाम करीब 7 बजे एक फैक्ट्री के पास से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम बादल बाबू और पिता का नाम कृपाल बताया। उसने अलीगढ़ भारत का निवासी होने की बात स्वीकार की है। जब उससे पाकिस्तान में रहने के लिए वीजा या किसी अन्य वैध दस्तावेज की मांग की गई तो वह इसे दिखाने में असफल रहा। उसने यह भी माना किया कि वह पाकिस्तान में अवैध रूप से रह रहा था। इसके बाद विदेशी अधिनियम 1946 के तहत उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें

‘दीदी… नहीं काटूंगा बिजली’, पोल पर चढ़े लाइनमैन को डंडा लेकर मारने दौड़ी महिला, वीडियो वायरल

फेसबुक पर हुआ प्यार और प्यार में बॉर्डर पार

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार बादल बाबू ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि उसका एक पाकिस्तानी महिला के साथ प्रेम संबंध है। यह रिश्ता फेसबुक के जरिए शुरू हुआ था। दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे गहरी हो गई और इसी कारण वह महिला से मिलने के लिए पाकिस्तान आ गया।
यह भी पढ़ें

जाते-जाते रुला गया ये साल, इन हादसों से सिहर गया पूरा उत्तर प्रदेश

14 दिन की न्यायिक रिमांड

गिरफ्तारी के अगले दिन बादल बाबू को अदालत में पेश किया गया जहां उसे 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। पुलिस की मानें तो 10 जनवरी 2025 को उसे फिर से अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि बादल बाबू ने इससे पहले दो बार भारत-पाकिस्तान सीमा पार करने की कोशिश की थी लेकिन असफल रहा। तीसरी बार वह बॉर्डर पार करने में सफल हुआ और मंडी बहाउद्दीन पहुंचा जहां उसकी कथित तौर पर महिला से मुलाकात हुई।  

संबंधित विषय:

Hindi News / Aligarh / प्यार में बॉर्डर पार, पाकिस्तानी महिला के प्यार में पड़ा अलीगढ़ का बादल पहुंचा पड़ोसी देश, फिर…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.