अलीगढ़

CO से बोली महिला टीचर- ‘तेरे बीवी बच्चों को यहीं जिंदा गढ़वा दूंगी, तेरी बंदूक में जितनी गोलियां है भेजे में भर दूंगी’

महिला टीचर गौरक्षा वाहिनी की कार्यकर्ता बताई जा रही है, उसने सीओ को ऐसी धमकी दी कि सुनने वालों के होश उड़ गए।

अलीगढ़Dec 29, 2018 / 01:54 pm

अमित शर्मा

CO से बोली महिला टीचर- ‘तेरे बीवी बच्चों को यहीं जिंदा गढ़वा दूंगी, तेरी बंदूक में जितनी गोलियां है भेजे में भर दूंगी’

अलीगढ़। तमाम अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में एक महिला सीओ पर आग बबूला हो गई। महिला आपा खो बैठी और सीओ ऐसी धमकी दे डाली कि मौजूद लोगों के होश उड़ गए। महिला ने सीओ के पूरे परिवार को जमीन में गढ़वाने की धमकी दे डाली। महिला को जब रोकने की कोशिश की उसने कहा कि ‘तेरी बंदूक में जितनी गोलियां हैं, तेरे भेजे में भर दूंगी मैं’। यह महिला एक टीचर और गौरक्षा वाहिनी की कार्यकर्ता प्रिया उर्फ ऐश्वर्या गौतम बताई जा रही है।
 

क्या है मामला

दरअसल अलीगढ़-इगलास रोड पर नहर किनारे गोवंश गड्ढों में दबे निकले। निजी स्कूल में पढ़ाने जा रही गौरक्षा वाहिनी की कार्यकर्ता ऐश्वर्या गौतम बस में सवार थी, रास्ते मे जाम लगा मिला तो बस से उतर कर आ गई और मौके पर नजारा देखकर पुलिस से उसने कुछ कहा तो नौकझौक हो गई। फिर क्या था ऐश्वर्या का दिमाग का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और सीओ इगलास को बेइंतेहा खरी खोटी सुना डाली। इस मौके पर एसडीएम समेत अन्य पुलिस कर्मी उसे समझाते रहे। जिसका वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बतादें इस मामले में गौरक्षा वाहिनी की ऐश्वर्या गौतम, भावना शर्मा समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया हुआ है। जिसमें ऐश्वर्या को थाने से ही मुचलके पर छोड़ दिया गया।

Hindi News / Aligarh / CO से बोली महिला टीचर- ‘तेरे बीवी बच्चों को यहीं जिंदा गढ़वा दूंगी, तेरी बंदूक में जितनी गोलियां है भेजे में भर दूंगी’

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.