अलीगढ़

Aligarh : विदेश में बैठे पति ने व्हाट्सएप पर दिया तीन तलाक, पीड़िता ने लगाई इंसाफ की गुहार

अलीगढ़ की एक महिला ने कतर में रहे अपने पति पर व्हाट्सएप पर तीन तलाक देने का केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुटी है।

अलीगढ़Oct 22, 2022 / 11:12 am

lokesh verma

विदेश में बैठे पति ने व्हाट्सएप पर दिया तीन तलाक।

यूपी के अलीगढ़ जिले की एक महिला को कतर में बैठे पति द्वारा व्हाट्सएप पर तीन तलाक देने का मामला सामने आया है। अब पीड़िता इंसाफ के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रही है। पीड़िता इलमा खान ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर भी शिकायत की है। वहीं, देहली गेट थाना पुलिस का कहना है कि महिला की तहरीर के आधार पर पति अब्दुल राशिद पुत्र अब्दुल वहीद के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
तीन तलाक पीड़िता इल्मा खान ने बताया कि वह मथुरा की रहने वाली है और वर्तमान में अलीगढ़ के थाना देहली गेट क्षेत्र स्थित ईदगाह शाहजमाल इलाके में रह रही है। उसकी शादी 20 दिसंबर 2018 को कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र के वहीद मार्केट जमालपुर निवासी अब्दुल राशिद के साथ हुई थी। शादी में उसके पिता ने करीब 25 लाख रुपए खर्च करते हुए स्विफ्ट डिजायर कार भी दहेज में दी थी। इसके बावजूद ससुराल वाले दहेज से खुश नहीं थे। इस कारण शादी के बाद से ही उसका मानसिक उत्पीड़न किया जाने लगा। जबकि उसका पति शादी के कुछ दिन बाद ही कतर चला गया था। काफी कहासुनी के बाद पति राशिद उसे कतर ले गया, लेकिन चार महीने बाद ही उसे वापस भेज दिया।
यह भी पढ़े – ज्योति हत्याकांड में कोर्ट का फैसला पति-प्रेमिका सहित छह दोषियों को उम्रकैद

कई-कई दिन रखा भूखा-प्यासा

पीड़िता ने बताया कि ससुराल का माहौल बहुत खराब है। पति के कई भाइयों ने भी अपनी पत्नियों को छोड़ रखा है। जबकि पति की बहनें भी ससुराल छोड़कर मायके में रह रही हैं। पीड़िता का आरोप है कि 25 अप्रैल 2021 को पति और ससुरालियों ने 10 लाख रुपये दहेज की मांग की थी। उसने मना किया तो घर के अंदर बंदकर उसे बेरहमी से पीटा गया। इसके चलते उसका गर्भपात भी हो गया। इसके बाद से उसको लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। मारपीट के साथ कई-कई दिन के लिए भूखा-प्यासा कमरे में बंद रखा जाता था।
यह भी पढ़े – वाराणसी में ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले की अब दो नवंबर को होगी सुनवाई

पुलिस कर रही वैधानिक कार्रवाई

क्षेत्राधिकारी प्रथम अशोक कुमार ने बताया कि थाना देहली गेट पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है। पीड़िता का आरोप है कि उसका पति और ससुरालजन दहेज की मांग को लेकर उसका उत्पीड़न करते है। महिला की तहरीर के आधार पर उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की विवेचना करते हुए वैधानिक कार्रवाई कर रही है।

Hindi News / Aligarh / Aligarh : विदेश में बैठे पति ने व्हाट्सएप पर दिया तीन तलाक, पीड़िता ने लगाई इंसाफ की गुहार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.