उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना सासनी गेट क्षेत्र के नंगला पला निवासी दीपक कुमार मोहनलाल गौतम महिला चिकित्सालय में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर तैनात है। सिक्योरिटी गार्ड सुबह महिला अस्पताल में ड्यूटी पर था। उसी दौरान महिला अस्पताल में भर्ती महिला मरीज के साथ आए तीमारदार ने उसके ऊपर खोलती हुई चाय फेंक दी।
यह भी पढे: गाजीपुर में नदी के बीच पहुंची नाव में दिखा साँप, पार जा रहे 17 लोगों में से 7 की डूबकर मृत्यु तीमारदार के द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के ऊपर ग्राम चाय फेंकते ही वह झुलस गया। जिसके बाद सिक्योरिटी गार्ड ने अपने आप को बचाने के लिए शोर मचाना शुरू किया तो अस्पताल के अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंचे अस्पताल कर्मचारियों द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के ऊपर चाय फेकने वाले तीमारदार युवक को मौके पर ही पकड़ लिया गया।
यह भी पढे: मोटी पत्नियों को तलाक: लड़कियों की सुंदरता को लेकर बढ़ रहे मामले, ‘लिव इन रिश्तों’ पर कोर्ट का कमेन्ट पूरे मामले पर मोहनलाल गौतम महिला चिकित्सालय के सीएमएस रेनू शर्मा का कहना है कि, शुक्रवार सुबह 9 बजे अस्पताल स्टाफ के साथ अस्पताल में राउंड पर थी, तभी अस्पताल में भर्ती महिला मरीज का तीमारदार गेट पर अंदर जबरन घुसने के प्रयास कर रहा था। जिसको ड्यूटी पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने रोका, तो मरीज के तीमारदार ने गरम चाय गार्ड के ऊपर फेंक दी।
कोतवाली बन्नादेवी पुलिस ने का कहना है कि अभी सिक्योरिटी गार्ड की तरफ से मुकदमा दर्ज करने के लिए कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर ही पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।