यह भी पढ़ें
इन फिल्मी गीतों के साथ अमर हो गए गोपालदास ‘नीरज’
2015 में देहदान की शपथ ली थीगोपालदास नीरज जी ने मरने के बाद भी जिन्दा रहने का संकल्प किया था। 2015 में देहदान करने की घोषणा की थी। वह चाहते थे कि मरने के बाद भी उनका शरीर समाज की सेवा करता रहे। नीरज जी ने कर्तव्य संस्था के देहदान के संकल्प से जुड़े है। उन्होंने इसके लिए शपथ पत्र अक्टूबर 2015 में दिया था। देहदान की शपथ के बाद एएमयू में जवाहर लाल नेहरु मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग में प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। परिवार की सहमति भी ली जा रही है।
यह भी पढ़ें
इन आख़िरी शब्दों से विदा ले गए ‘नीरज’
ताकि अच्छे डॉक्टर बन सकें छात्रगोपालदास नीरज जी ने आजीवन साहित्य की साधना की। श्रृंगार रस व प्रेम रस के गीत लिखे हैं और साहित्य लिखकर समाज को नई राह दिखाई। नीरज जी ने कहा था कि मरने के बाद अगर जिंदा रहना हैं तो देहदान से बेहतर कोई तरीका नहीं है। नीरज जी चाहते थे कि मेडिकल के छात्र उनकी देह पर शरीर की पूरी संरचना जानकर अच्छे डॉक्टर बने।
यह भी पढ़ें
पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम भी थे महाकवि नीरज के फैन, अलीगढ़ आकर की थी मुलाकात…
मानव सेवाकी पराकाष्ठाः एएमयू कुलपतिगीतकार पद्मभूषण गोपाल दास नीरज के निधन पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनके निधन को हिन्दुस्तानी साहित्य तथा भारत की गंगा जमुनी सांस्कृतिक धरोहर के लिये एक बड़ी क्षति करार दिया है। उन्होंने कहा कि महाकवि नीरज ने निधन के उपरान्त अपने पार्थिव शरीर को शोध एवं अध्ययन के लिये अमुवि के जेएन मेडीकल कालेज को दान करके मानव सेवा की पराकाष्ठा को प्राप्त होने का एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। प्रोफेसर मंसूर ने कहा कि नीरज के निधन से रिक्त होने वाली जगह शायद ही कभी भरी जाए।