
शुक्रवार तड़के अलीगढ़ के रोरावर थाना क्षेत्र के तेलीपाड़ा इलाके में करीब तीन बजे बदमाशों ने सहरी से पहले 25 वर्षीय युवक हारिस उर्फ कट्टा की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। बेखौफ बाइक सवारों ने ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग कर आसपास दहशत फैला दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हत्यारों की तलाश में नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी।
परिजनों के मुताबिक हारिस मरघट चौराहे के सुबह रमजान रखने से पहले शहरी के टाइम पर स्थानीय लोगो के साथ क्रिकेट खेलकर अपने घर लौट रहा था। उसके अन्य साथी भी अपने-अपने घर चले गए थे।तभी घात लगाकर बैठे बाइक सवार बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दिया। गोलियों से छलनी होकर हारिस मौके पर दम तोड़ दिया। तड़के ही ताबड़तोड़ फायरिंग से मुहल्ले में अफरा तफरी मच गई। जब तक लोग घटनास्थल पर पहुंचते बदमाश फरार हो चुके थे।
युवक के हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फॉरेंसिक टीम ने मौके से सबूत इकट्ठे किए हैं. इस हत्याकांड की पूरी वारदात पास के एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें हमलावरों को गोलियां बरसाते देखा गया। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है। CO प्रथम मयंक पाठक ने बताया कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और मृतक के परिवार से भी पूछताछ की जा रही है. जांच में सामने आया है कि हारिस का किसी से विवाद चल रहा था, जिसके चलते उसे निशाना बनाया गया. पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Published on:
14 Mar 2025 02:54 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
