अलीगढ़

Aligarh : पति और सास ने दिए महिला को इलेक्ट्रिक शॉक, फिर तीन तलाक देकर घर से भगाया

अलीगढ़ में पति और सुसरलियों ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर एक महिला का बेरहमी से मारपीट करके इलेक्ट्रिक शॉक देने का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि जब मांग पूरी नहीं हुई तो उत्पीड़न किया गया। इसके बाद पति ने तीन तलाक दे दिया घर से निकाल दिया है।

अलीगढ़Sep 05, 2022 / 12:25 pm

lokesh verma

यूपी के अलीगढ़ जिले में पति और सुसरलियों की दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर एक महिला का बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया है। हद तो तब हो गई जब पीड़िता को पति और सास ने इलेक्ट्रिक शॉक लगाए। वहीं देवर ने कई बार दुष्कर्म करने का भी प्रयास किया। महिला ने जब इसका विरोध किया तो उसे तीन तलाक दे दिया गया। पीड़िता ने पति समेत ससुरालियों के खिलाफ अतिरिक्त दहेज लिए प्रताड़ित करने की तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
दरअसल, यूपी के अलीगढ़ जिले के गांधी पार्क थाना इलाके के कमालपुर इलाके में रहने वाली महिला ने बताया कि उसका निकाह जुलाई 2021 में हुआ था। शादी के कुछ दिन तक तो सब ठीक था, लेकिन उसके बाद दहेज को लेकर पति, सास, ससुर, दो ननद, देवर, पति का चचेरा भाई खरीखोटी सुनाने लगे। इसके बाद धीरे-धीरे उन्होंने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। सास पति का दूसरा निकाह कराने की धमकी देने लगी। कई बार पति और सास ने पिता से बाइक, सोने की चेन, सोने की अंगूठी और दो लाख रुपये अपने पिता से लाने को कहा। जब पीड़िता ने इससे इनकार किया तो मारपीट और मानसिक शोषण किया गया।
यह भी पढ़ें – मानसून के अप्रत्याशित व्यवहार से मौसम वैज्ञानिक हैरान, इस बार समय से पहले शुरू होगी कड़ाके की ठंड

तीन तलाक देकर घर से निकाला

पीड़िता ने बताया कि हद तो तब हो गई जब पति और सास ने दहेज की मांग को लेकर जबरदस्ती इलेक्ट्रिक शॉक लगा दिए। वहीं, पति के चचेरे भाई ने दुष्कर्म का प्रयास किया। परिवार के सभी लोग प्रताड़ित करने लगे। इसके बाद पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया है। पीड़िता ने थाना गांधी पार्क पहुंचकर तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ें – विदेशी नागरिकों की अवैध कारोबार अड्डा बना ग्रेटर नोएडा, 25 करोड़ की हेरोइन के साथ दो गिरफ्तार

पति समेत परिवार के सात लोगों पर केस दर्ज

इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार दुबे थाना गांधी पार्क ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए पति समेत सात आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।

Hindi News / Aligarh / Aligarh : पति और सास ने दिए महिला को इलेक्ट्रिक शॉक, फिर तीन तलाक देकर घर से भगाया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.