बताया जा रहा है कि नगला गुलजार के रहने वाले मूगीस अहमद की 16 वर्षीय पुत्री राबिया गांव के ही एक युवक से प्रेम करती थी. दोनों के बीच यह प्रेम परवान चढ़ रहा था. जब राबिया के घर वालों को पता चला तो इसका विरोध किया. पिता ने राबिया को बहुत समझाया, लेकिन राबिया ने युवक से मिलना जुलना जारी रखा.
15 दिन पहले राबिया प्रेमी के साथ घर छोड़कर फरार हो गई थी. वही, पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. दबाव के चलते राबिया और युवक घर वापस आ गए. वही पिता ने एक बार फिर राबिया को समझाया, लेकिन राबिया ने मिलना जुलना बंद नहीं किया.
यह भी पढे: सपा नेता ने ही की थी पत्नी की हत्या, लूट बताकर पुलिस को कर रहा था गुमराह, इस वजह से खुली पोल गुरुवार रात को पिता मूगीश अहमद ने राबिया कि कहीं दूसरी जगह शादी करने की बात कही. इस पर राबिया ने गांव के युवक से ही शादी करने की जिद की. पिता ने राबिया को बहुत समझाने का प्रयास किया, लेकिन राबिया नहीं मानी. इसके बाद नाराज पिता ने तमंचे से बेटी को गोली मारकर हत्या कर दी और खुद ही पुलिस को सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढे: PNB बैंक में रखे हुए सड़ गए 42 लाख रू के नोट, 4 अधिकारी सस्पेंड, RBI ऑडिट में खुलासा इस मामले में क्षेत्राधिकारी बरला अभय पाण्डे ने बताया कि राबिया गांव के युवक से ही शादी करने के लिए पिता पर दबाव बना रही थी. वही, समझाने पर भी बेटी नहीं मानी. जिसके चलते पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी. क्षेत्राधिकारी अभय पांडे ने बताया कि आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है और विधिक कार्रवाई जारी है।