यह भी पढ़ें
UP Assembly Election 2022: चुनावी तैयारियों में जुटी बीजेपी, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को बनाया चुनाव प्रभारी
शिक्षा और रोजगार का मिलेगा अवसर- सीएम योगी सीएम योगी ने विश्वविद्यालय का निरीक्षण करने के बाद पत्रकार वार्ता कर बताया कि अलीगढ़ मंडल से जुड़े हुए, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज और एटा जिले में करीब 400 महाविद्यालय हैं अब सभी राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय संबंध होंगे। आने वाले दिनों राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय अलीगढ़ मंडल के विकास का धुरी बनेगा। सीएम योगी ने आगे कहा कि पीएम मोदी के कर कमलों से 2018 में जो डिफेंस कॉरिडोर यूपी को दिया था। जिसके लिए अलीगढ़ में लगभग 200 एकड़ जमीन चिन्हित की गई है। अलीगढ़ अब तक तालों के लिए दुनिया भर में मशहूर है, इसको अब एक नया मंच मिलेगा आगे बढ़ने के लिए। अलीगढ़ के युवाओं के शिक्षा और रोजगार का अवसर मिलेगा। पीएम करेंगे 14 सितंबर को शिलान्यास 14 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय व डिफेंस कॉरिडोर अलीगढ़ नोड का शिलान्यास करेंगे। इस कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। यूपी की योगी सरकार इन तैयारियों में कोई भी कोर-कसर छोड़ना नहीं चाहती है। इसीलिए कार्यक्रम स्थल जाकर सीएम योगी आदित्यानाथ ने जायजा लिया। मंगलवार को जिले के प्रभारी मंत्री/गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री सुरेश ने अफसरों के साथ कार्यक्रम स्थल व डिफेंस कॉरिडोर का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की तैयारियों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।