अलीगढ़

सोशल मीडिया पर छपाक फिल्म का विरोध जारी, सिनेमाघर संचालकों का फिल्म प्रदर्शन से इंकार

 
दीपिका पादुकोण के जेएनयू कैंपस पहुंचने के बाद से ही फिल्म का विरोध शुरू हो गया था।

अलीगढ़Jan 10, 2020 / 12:06 pm

suchita mishra

Review Chhapaak: ख़ूबसूरती से बनाई गई एक संवेदनशील फिल्म ‘छपाक’

अलीगढ़। आज 10 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म छपाक को अलीगढ़वासी सिनेमाघरों में नहीं देख पाएंगे। दरअसल लगातार सोशल मीडिया पर हो रहे विरोध के कारण सिनेमाघर संचालकों ने फिल्म के प्रदर्शन से इंकार कर दिया है।
यह भी पढ़ें

CAA के विरोध में AMU में छात्रों ने बनायी मानव श्रंखला, योगी विरोधी नारे लगाए

बता दें कि दीपिका पादुकोण के जेएनयू कैंपस पहुंचने के बाद से ही फिल्म का विरोध शुरू हो गया था। विरोध करने वाले लोगों ने सोशल मीडिया पर प्रोटेस्ट का हिस्सा बनने के लिए दीपिका को ट्रोल करना शुरू कर दिया और फिल्म का बहिष्कार करने की लोगों से अपील की। इस दौरान अलीगढ़ में भी कई जगह फिल्म के विरोध में पोस्टर लगवाए गए। लगातार मामले को तूल पकड़ता देख सिनेमाघर संचालकों ने इससे हाथ खींच लिए। शहर के नई बस्ती स्थित सीमा मल्टीफ्लेक्स, बारहद्धारी स्थित डीडी सिनेमा, रामघाट रोड स्थित स्टार वर्ल्ड सिनेमा आदि में इस फिल्म को संचालित किया जाना था, लेकिन सभी संचालकों ने अब फिल्म प्रदर्शित करने से इंकार कर दिया है।

Hindi News / Aligarh / सोशल मीडिया पर छपाक फिल्म का विरोध जारी, सिनेमाघर संचालकों का फिल्म प्रदर्शन से इंकार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.