चंपत राय ने कहा शुक्रिया अलीगढ़ के गांव फुलावली में धर्मार्थ निर्माण कार्य के भूमि पूजन कार्यक्रम में चंपत राय ने हिस्सा लिया। और सभी दानदाताओं का शुक्रिया अदा किया। कहा कि, दान दी गई जमीन पर जनहित की भलाई के लिए निर्माण कार्य होगा।
लाखों हिंदुओं की तपस्या का फल ट्रस्ट महासचिव चंपत राय ने कहाकि, तीन मंजिला मंदिर में करीब 20 लाख घन फिट का संपूर्ण स्ट्रक्चर बनेगा। 360 फीट लंबा मंदिर बनेगा जो कि 250 फीट चौड़ा और 161 फीट ऊंचा होगा। तीन मंजिला मंदिर में तकरीबन 700 खंभे लगाए जाएंगे। मंदिर का निर्माण लाखों हिंदुओं की तपस्या के चलते संभव हुआ है।
यह भी पढ़ें