अलीगढ़

Bride Groom: शादी में दावत उड़ाने के बाद ‘दोस्तों’ ने किया ऐसा काम, पुलिस के पास पहुंचे दूल्हा-दुल्हन

Bride Groom: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में शादी के दौरान दावत में ‘दोस्त’ बनकर शामिल हुए बदमाशों ने दूल्हे के कमरे से दुल्हन की ज्वेलरी पार कर दी। इसकी कीमत करीब 25 लाख रुपये बताई जा रही है। चोरी से पहले आरोपियों ने जमकर दावत उड़ाई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरो की तलाश शुरू कर दी है। आइए जानते हैं पूरा मामला…

अलीगढ़May 14, 2024 / 12:20 pm

Vishnu Bajpai

Bride Groom: यूपी के अलीगढ़ जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां शादी समारोह के दौरान दावत उड़ाने के बाद ‘दोस्त’ बनकर आए दो युवकों ने दूल्हे के कमरे से दुल्हन की ज्वेलरी उड़ा दी। इसकी कीमत करीब 25 लाख रुपये बताई गई है। ज्वेलरी का सूटकेस ले जाते हुए आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। अलीगढ़ के सीओ प्रथम अभय पांडे ने बताया कि जिले के सासनी गेट थानाक्षेत्र के चंद्र गार्डन में शादी समारोह के दौरान दूल्हे के कमरे से दुल्हन की ज्वेलरी चोरी होने की सूचना मिली थी। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जांच-पड़ताल की है। सीसीटीवी में ज्वेलरी से भरा सूटकेस ले जाते हुए बदमाश कैप्चर हुए हैं। पुलिस उनका पता लगाने में जुटी है। प्राथमिक पड़ताल में पता चला है कि समारोह की दावत में घुसे चोरों ने वधू पक्ष का बनकर वारदात को अंजाम दिया है।
यह भी पढ़ेंः पत्नी पर शक के चलते पति ने घर में लगवाए सीसीटीवी, मोबाइल में देखी रिकॉर्डिंग तो उड़े होश

दरअसल, रविवार शाम को थाना सासनी गेट के मथुरा रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में शादी के कार्यक्रम का आयोजन था। यहां सहारनपुर में नायब तहसीलदार की बेटी का विवाह कार्यक्रम था। जिसमें गाजियाबाद से लड़का पक्ष जेवरात का सूटकेस लेकर आया था। जो दुल्हन पक्ष को देना था, लेकिन इससे पहले ही जेवरात से भरा सूटकेस गायब हो गया। बताया जा रहा है कि चोरी हुए सूटकेस में जेवरात की कीमत करीब 25 लाख रुपये थी। दो सीसीटीवी कैमरे में ज्वेलरी से भरा सूटकेस ले जाते आरोपी कैद हुए हैं।
अलीगढ़ के सासनी गेट थानाक्षेत्र निवासी संजीव चौहान सहारनपुर में नायब तहसीलदार हैं। उनके पिता सुखपाल सिंह सेवानिवृत्ति एसडीएम हैं। बीते दिनों संजीव की बेटी चारु की मथुरा रोड के गेस्ट हाउस में शादी का कार्यक्रम था। लड़का पक्ष गाजियाबाद से आया था। इसी बीच दावत में दो अनजान युवक भी शामिल हो गये जो गेस्ट हाउस में दूल्हे पक्ष के कमरे तक पहुंच गए। इसके बाद 25 लाख की ज्वैलरी से भरा सूटकेस ले उड़े।
यह भी पढ़ेंः चलती कार, लड़की और बरमानी माता मंदिर…आगरा में पड़ोसी ने मानवता को किया शर्मसार, फिर क्या हुआ?

गेस्ट हाउस में दूल्हे पक्ष को मिले कमरे में दुल्हन के लिए लाया गया जेवरात का सूटकेस रखा गया था। इस दौरान अनजान युवक कमरे में घुस गये। जब वह सूटकेस लेकर जाने लगे तो महिलाओं ने उन्हें टोका। इसपर उन्होंने कहा कि दुल्हन पक्ष ने ज्वेलरी मंगवाई है। इसके बाद उन्हें किसी ने नहीं रोका और वह सूटकेस लेकर चले गए। उधर, जब सूटकेस की जरूरत पड़ी तो दूल्हे पक्ष के लोगों ने खोजबीन शुरू की। सूटकेस कमरे में कही नहीं मिला। इससे दोनों पक्षों में हड़कंप मच गया। क्षेत्राधिकारी प्रथम अभय पांडे ने बताया कि सूटकेस ले जाते हुए एक युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। जिसकी खोजबीन की जा रही है। हालांकि दूसरा युवक कौन था, अभी इसकी जानकारी नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Aligarh / Bride Groom: शादी में दावत उड़ाने के बाद ‘दोस्तों’ ने किया ऐसा काम, पुलिस के पास पहुंचे दूल्हा-दुल्हन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.