अलीगढ़

Aligarh: बिजली न मिलने से किसान परेशान, गुहार लेकर पहुंचे SDM ऑफिस सौंपा ज्ञापन

भारतीय किसान यूनियन हरपाल गुट के किसान कार्यकर्ताओं ने विभिन्न समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन एसडीएम खैर संजय मिश्रा को सौंपा है। जिसमें उन्होंने अपनी समस्याओं को लेकर समाधान की मांग की है।

अलीगढ़Jul 16, 2022 / 10:02 am

Jyoti Singh

देश में धरती को चीरकर अन्न उगाने वाला किसान आज बहुत सी समस्याओं से जूझ रहा है। यही कारण है कि किसानों को खेती करने में बहुत सी कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ता है। माना जाता है कि भारत कृषि प्रधान देश हैं। लेकिन कृषि प्रधान देश में कृषकों की हालत दयनीय दौर से गुजर रही है। किसानों की दयनीय और विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन हरपाल गुट के किसान कार्यकर्ताओं के साथ अलीगढ़ जिले की तहसील खैर कार्यालय पहुंचे और एसडीएम खैर से मुलाकात कर किसानों को हो रही समस्याओं के बारे में अवगत कराया। इसके अलावा किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन एसडीएम खैर संजय मिश्रा को सौंपा गया है। ज्ञापन के माध्यम से हरपाल गुट ने मांग की है कि किसानों के धान के फसल की रोपाई चल रही है। लेकिन किसानों को बिजली की समस्या से जूझना पड़ रहा है। बिजली न आने के चलते किसान अपने खेतों में पानी नहीं भर पा रहे। जिसके चलते किसान धान की रोपाई नहीं हो पा रही हैं।
किसानों ने सौंपा ज्ञापन

दरअसल मामला अलीगढ़ के तहसील खैर विधानसभा क्षेत्र का है, जहां भारतीय किसान यूनियन के हरपाल गुट के द्वारा एसडीएम खैर को अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया। किसानों का कहना है कि तहसील में किसानों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिसमें मुख्य रूप से बिजली की सबसे ज्यादा बड़ी समस्या है। जबकि इस समय किसानों के धान की फसल की रोपाई चल रही है। बिजली न आने की वजह से धान में पानी लगाने की काफी समस्या उत्पन्न हो रही है।
एसडीएम ने दिया आश्वासन

किसानों का कहना है कि सड़कों पर आवारा गाय घूमती हैं। ऐसे में तहसील की बंद पड़ी गोशालाओं को प्रदेश सरकार द्वारा दोबारा से सुचारू करा दिया जाए तो सड़कों पर आवारा घूमती गाय को आश्रय भी मिलेगा एवं उनकी देखरेख और सुरक्षा भी हो सकेगी। वहीं एसडीएम ने किसानों से ज्ञापन लेने के बाद किसानों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया गया है।

Hindi News / Aligarh / Aligarh: बिजली न मिलने से किसान परेशान, गुहार लेकर पहुंचे SDM ऑफिस सौंपा ज्ञापन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.