अलीगढ़

AMU में 20 दिन में 19 प्रोफेसर की Corona मौत, कुलपति ने ICMR को सैंपल भेज जताई नई किस्म की आशंका

AMU के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने आईसीएमआर को नमूनों की जांच के लिए भेजे

अलीगढ़May 10, 2021 / 03:40 pm

lokesh verma

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में स्थित अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में कोरोना (Coronavirus) लगातार कहर बरपा रहा है। यहां प्रोफेसरों की मौतों मौतों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। पिछले 20 दिनों में कोरोना ने एएमयू में तबाही मचाते हुए 19 प्रोफेसर को मौत के आगोश में सुला दिया है। लगातार मौतों से एएमयू प्रशासन में हड़कंप मच गया है। यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने जिले में कोविड-19 की नई किस्म से लगातार मौतें होने की आशंका व्यक्त की है। कुलपति ने आईसीएमआर को पत्राचार के जरिये कोरोना के सैंपल की जीनोम जांच करने का निवेदन किया है।
यह भी पढ़ें- गांव में कोरोना लोग दहशत में, रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करें सरकार : मायावती

वीसी मंसूर ने आईसीएमआर के डायरेक्टर जनरल प्रोफेसर बलराम भार्गव से पत्र में निवेदन करते हुए कहा कि हमारी लैब से भेजे गए कोरोना वायरस के सैंपल का विश्लेषण करने के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित किया जाए, ताकि यह ज्ञात हो सके कि अलीगढ़ में कहीं कोरोना वायरस की कोई नई किस्म तो विकसित नहीं हुई है। क्योंकि यहां बीमारी की गंभीरता को बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने आगे लिखा है कि यूनिवर्सिटी परिसर और उसके आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले 16 एएमयू शिक्षकों के साथ कई सेवानिवृत्त शिक्षक और कर्मी कोरोना वायरस से मर चुके हैं।
उन्होंने आशंका व्यक्त करते हुए लिखा है कि ऐसा लगता है कि यूनिवर्सिटी से सटे सिविल लाइंस क्षेत्र में कोई विशेष प्रकार का वायरस फैल रहा है। एएमयू वीसी पत्र में लिखा है कि कोविड-19 की नई किस्म के अलीगढ़ के सिविल लाइंस क्षेत्र में पाए जाने की आशंका के चलते आईसीएमआर द्वारा चयनित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की कोविड लैब में एकत्रित कोविड-19 सैंपल का जीनोम अनुक्रमण और आगे की जांच के लिए नई दिल्ली स्थित सीएसआईआर इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलाजी को भेजा जा रहा है।
कुलपति के भाई की भी कोरोना से मौत

बता दें कि एएमयू प्रशासन रोजाना किसी न किसी प्रोफेसर, रिटायर्ड प्रोफेसर या अन्य स्टाफ की मौत पर शोक व्यक्त कर रहा है। पिछले 20 दिनों में एएमयू के 19 प्रोफेसरों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं, सेवानिवृत्त प्रोफेसर और अन्य कर्मचारी को जोड़ा जाए तो अब तक मरने वालों की संख्या 40 से ऊपर पहुंच चुकी है। इस कोरोना महामारी में एएमयू के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने भी भाई अहमद कमर फारुख को खो दिया है। इसके अलावा हाल में ऋग्वेद में पीएचडी करने वाले प्रोफेसर और संस्कृत विभाग के पूर्व चेयरमैन प्रोफेसर खालिद बिन यूसुफ और लॉ फैकल्टी के डीन प्रोफेसर शकील समदानी का भी कोरोना से निधन हो गया है। एएमयू प्रवक्ता शाफे किदवई ने दुख व्यक्त करते हुए बताया कि यूनिवर्सिटी में पिछले 20 दिनों में करीब 19 प्रोफेसर का निधन हो चुका है। रोजाना ऐसी दुखद खबरें मिल रही हैं।
यह भी पढ़ें- खुद कोरोना संक्रमित होने के बाद केंद्रीय मंत्री ने महसूस किया दर्द, मरीजों के लिए लगवाया इतना बड़ा ऑक्सीजन टैंक

यह भी पढ़ें- सीएम से जज और अधिक्ताओं के लिए हर जिले में बेड आरक्षित कराए जाने की उठी मांग

Hindi News / Aligarh / AMU में 20 दिन में 19 प्रोफेसर की Corona मौत, कुलपति ने ICMR को सैंपल भेज जताई नई किस्म की आशंका

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.