अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्र संघ के निवर्तमान अध्यक्ष मो. सलमान इम्तियाज ने शुक्रवार को कैंपस से डीएम कार्यालय तक नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में जुलूस निकालने का ऐलान किया है। इसके लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों का आवाह्न किया गया है। उन्होंने कहा कि जुमे की नमाज के बाद ये जुलूस शांतिपूर्वक ढंग से निकाला जाएगा। इसके बाद जिलाधिकारी को राष्ट्रपति और सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को संबोधित एक ज्ञापन दिया जाएगा।
बता दें कि एएमयू के छात्र नागरिकता संशोधन बिल 2019 का विरोध करते हुए इसे समाप्त करने की मांग कर रहे हैं। ध्यक्ष मो. सलमान इम्तियाज का दावा है कि बिल के विरोध में निकाले जाने वाले जुलूस में करीब 32 हजार छात्र हिस्सा लेंगे। हालांकि यातायात पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी के अनुसार विरोध मार्च में लगभग दस हजार छात्र शामिल होंगे।