अलीगढ़

नागरिकता कानून को लेकर एएमयू छात्र आज निकालेंगे रैली, प्रशासन ने बंद की इंटरनेट सेवा

 
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्र संघ के निवर्तमान अध्यक्ष मो. सलमान इम्तियाज ने शुक्रवार को कैंपस से डीएम कार्यालय तक नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में जुलूस निकालने का ऐलान किया है।

अलीगढ़Dec 13, 2019 / 12:34 pm

suchita mishra

अलीगढ़। नागरिकता संशोधन बिल के विरोध को लेकर शहर में बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस व प्रशासनिक स्तर पर काफी सतर्कता बरती जा रही है। इसको लेकर प्रशासन की ओर से देर रात तत्काल प्रभाव से शुक्रवार शाम पांच बजे तक के लिए जिलेभर में इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह बंद कर दी गई हैं। साथ ही चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात किया गया है। वहीं एएमयू की ओर जाने वाले रास्तों पर शुक्रवार को आवाजाही बंद रहेगी।
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्र संघ के निवर्तमान अध्यक्ष मो. सलमान इम्तियाज ने शुक्रवार को कैंपस से डीएम कार्यालय तक नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में जुलूस निकालने का ऐलान किया है। इसके लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों का आवाह्न किया गया है। उन्होंने कहा कि जुमे की नमाज के बाद ये जुलूस शांतिपूर्वक ढंग से निकाला जाएगा। इसके बाद जिलाधिकारी को राष्ट्रपति और सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को संबोधित एक ज्ञापन दिया जाएगा।
बता दें कि एएमयू के छात्र नागरिकता संशोधन बिल 2019 का विरोध करते हुए इसे समाप्त करने की मांग कर रहे हैं। ध्यक्ष मो. सलमान इम्तियाज का दावा है कि बिल के विरोध में निकाले जाने वाले जुलूस में करीब 32 हजार छात्र हिस्सा लेंगे। हालांकि यातायात पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी के अनुसार विरोध मार्च में लगभग दस हजार छात्र शामिल होंगे।

Hindi News / Aligarh / नागरिकता कानून को लेकर एएमयू छात्र आज निकालेंगे रैली, प्रशासन ने बंद की इंटरनेट सेवा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.