छात्रा अवंतिका ने एएमयू प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के गेट पर छात्रा के समर्थन में बैठे अखिल कौशल ने भी प्रोफेसर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अखिल का कहना है कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में हिन्दुओं के साथ भेदभाव किया जा रहा है। दरअसल, बन्नादेवी थाना क्षेत्र निवासी अवंतिका गौड़ ने तीन साल पहले अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के विधि विभाग में एडमिशन लिया था। यह भी पढ़ें
दिनदहाड़े प्रिंसिपल की हत्या से फैली सनसनी, बाइक सवार बदमाशों ने सिर में मारी गोली
अवंतिका गौड़ का आरोप है कि बीए एलएलबी में उसे लगातार तीन साल से सिर्फ इतिहास के पेपर में फेल किया जा रहा है। इसके चलते वह अभी भी सेमेस्टर टू से आगे नहीं बढ़ सकी है। बकौल अवंतिका वह अन्य सेमेस्टर में पास हो रही है, लेकिन इतिहास के विषय में उसे पिछले तीन बार से जानबूझकर फेल किया जा रहा है।छात्रा अवंतिका ने बताई पूरी बात
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के गेट पर धरना दे रही छात्रा अवंतिका गौड़ ने बताया “इतिहास के प्रोफेसर एहतेशाम मुझे तीन साल से बार-बार फेल कर रहे हैं। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि प्रोफेसर जानबूझकर मुझे क्यों फेल कर रहे हैं, जबकि मेरा पेपर भी सही हो रहा है। जब मैंने इतिहास में फेल होने के बारे में प्रोफेसर एहतेशाम से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने मुझे डांटकर भगा दिया। इसीलिए मैं अपने कॅरिअर और भविष्य के प्रति चिंतित हूं। मजबूरी में एएमयू के प्रशासनिक भवन के सामने धरना देना पड़ रहा है।” यह भी पढ़ें