पेटेंट हो गया है – सलमा अहमद प्रोफेसर सलमा अहमद सदस्य प्रभारी, दवाखाना तिब्बिया कॉलेज ने कहा कि, यह टूथपेस्ट अकादमिक उद्योग इंटरफेस का परिणाम है। और सैदला विभाग, अजमल खान तिब्बिया कॉलेज और दवाखाना तिब्बिया कॉलेज के बीच एक सहयोगी परियोजना का परिणाम है। उन्होंने कहा, ष्इसे संबंधित विभाग के साथ पेटेंट कराया गया है। और दवाखाना तिब्बिया कॉलेज का स्वामित्व है।
यह भी पढ़ें – Indian Railways : रेलवे का तोहफा, गोरखपुर से प्रयागराज वाया लखनऊ तक वंदे भारत जल्द पायरिया के इलाज के लिए रामबाण आयुष मंत्रालय के तहत यूनानी सेवा निदेशालय से अनुमोदित टूथपेस्ट मसूड़ों से खून बहने, मसूड़ों में सूजन, कैविटी, संवेदनशीलता और सांसों की बदबू के लिए प्रभावी उपचार प्रदान करता है। यह दांत का सबसे आम रोग पायरिया का इलाज भी करता है।