अलीगढ़

AMU: ब्लाइंड स्कूल के स्टाफ पर लगा नेत्रहीन छात्र को पीटने का आरोप, हालत गंभीर होने पर अस्पताल में भर्ती

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्र द्वारा अमुवि प्रशासन पर आरोप लगाए जा रहे थे जिनमें छात्रों द्वारा कहा जा रहा था कि स्कूल प्रशासन ने छात्रों के कमरो में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिससे छात्रों की प्राइवेसी भंग हो रही है।

अलीगढ़May 10, 2022 / 09:48 am

Jyoti Singh

Symbolic Pics of AMU (Aligarh Muslim University)

अलीगढ़ की कोतवाली सिविल लाइन स्थित एएमयू के ब्लाइंड स्कूल में सीसीटीवी कैमरे हटवाने का विरोध प्रदर्शन कर रहे एक नेत्रहीन छात्र को ब्लाइंड स्कूल स्टाफ के द्वारा पीटने का मामला सामने आया है। ब्लाइंड स्कूल के शिक्षक द्वारा की गई पिटाई के बाद हालत बिगड़ने पर छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसके बाद इस मामले में डिप्टी प्रॉक्टर हशमत अली ने बताया कि अगर ब्लाइंड स्कूल के स्टाफ के द्वारा इस तरह की कोई घटना हुई है तो उसके खिलाफ जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। बताया जाता है कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के ब्लाइंड स्कूल में ब्लाइंड छात्र सीसीटीवी कैमरे हटवाने को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। जिसको लेकर ब्लाइंड स्कूल के स्टाफ ने कई बार छात्रों को समझाया। लेकिन छात्रों ने एएमयू इंतजामिया की कोई बात नही मानी।
ये भी पढ़ें: UP Board Result 2022: परीक्षा कॉपियों का मूल्यांकन हुआ पूरा, जानें कब तक आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

छात्रों की लगाए प्राइवेसी भंग होने के आरोप

जानकारी के अनुसार अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अंतर्गत दृष्टिहीन छात्रों के लिए अहमदी ब्लाइंड स्कूल संचालित है। वही दृष्टिहीन स्कूल में छात्रों को एएमयू इंतजामिया द्वारा शिक्षा दी जाती है, कुछ छात्र द्वारा अमुवि प्रशासन पर आरोप लगाए जा रहे थे जिनमें छात्रों द्वारा कहा जा रहा था कि स्कूल प्रशासन ने छात्रों के कमरो में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिससे छात्रों की प्राइवेसी भंग हो रही है। अपनी इन्हीं मांगों को लेकर छात्र प्रदर्शन कर रहे थे। वहीं अमुवि में फैली अव्यवस्थाओ को लेकर भी कुछ मांगे छात्रों द्वारा की जा रही थी, लेकिन छात्रों की ये मांगे इंतजामिया द्वारा नहीं सुनी गई। जिसको लेकर छात्र अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। वहीं एक छात्र ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसके साथ स्कूल के एक स्टाफ द्वारा बेरहमी से मारपीट की गई है।
ये भी पढ़ें: ज्ञानवापी मस्जिद-विश्वनाथ मंदिर विवादः आज का दिन महत्वपूर्ण, दोनों मामलों पर होगी सुनवाई

आरोप पूरी तरह से निराधार और बेबुनियाद : प्रधानाचार्य

उधर, इंतजामियां की तरफ से सारे आरोपों को स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा नकारा गया है। उधर, सीधे तौर पर असिस्टेंट प्रॉक्टर ने बताया कि इस तरह की कोई घटना किसी छात्र के साथ नहीं हुई है। प्रिंसिपल ने बताया कि छात्र से मारपीट करने के आरोप पूरी तरह से निराधार और बेबुनियाद है। वहीं बताया जाता है कि प्रदर्शन के दौरान एक छात्र की हालत बिगड़ गई थी। जिसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया है। वहीं डिप्टी प्रॉक्टर हशमत अली ने कहा कि अगर स्कूल के स्टाफ के द्वारा इस तरह की कोई घटना हुई भी है तो उसके खिलाफ जांच के बाद जरूर कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Aligarh / AMU: ब्लाइंड स्कूल के स्टाफ पर लगा नेत्रहीन छात्र को पीटने का आरोप, हालत गंभीर होने पर अस्पताल में भर्ती

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.