दरअसल, अलीगढ़ के थाना रोरावर क्षेत्र में तालसपुर स्थित अल दुआ मीट फैक्ट्री में गुुरुवार सुबह अचानक अमोनिया गैस का रिसाव हो गया। काम कर रहे मजदूरों को सांस लेने में परेशानी हुई तो चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन मेंं सभी मजदूरों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि अभी तक 47 मजदूरों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जिनमें कुछ महिला मजदूर भी शामिल हैं। सीओ प्रथम के साथ दमकल विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद है।
यह भी पढ़े – हादसे में घायल बच्चे को देख फूट-फूटकर रोईं कमिश्नर रोशन जैकब मेडिकल कॉलेज प्रशासन और डॉक्टर अलर्ट मोड पर जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि फिलहाल मजदूरों की हालत स्थिर है। उन्हें प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। इसके साथ ही मजूदरों की संख्या बढ़ने पर मेडिकल कॉलेज प्रशासन और डॉक्टर भी अलर्ट मोड पर आ गए हैं।
यह भी पढ़े – फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा यूपी का ये शहर, एनकाउंटर में दो बदमाश पस्त मजदूरों के परिजनों की भीड़ जुटनी शुरू मजदूरों के साथ ही मेडिकल कॉलेज में परिजनों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। स्थिति को काबू पाने के लिए पुुलिस बल तैनात कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अधिकारी व्यवस्था बनाने में जुटे हुए हैं।