scriptअलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के गर्ल्स स्कूल में हिन्दू छात्राएं टॉपर, देखिए सूची | Aligarh muslim university AMU Declared Girls school result | Patrika News
अलीगढ़

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के गर्ल्स स्कूल में हिन्दू छात्राएं टॉपर, देखिए सूची

एएमयू के गर्ल्स स्कूल की नवीं कक्षा तक की वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। 95 फीसदी छात्राएं पास।

अलीगढ़Apr 13, 2018 / 03:32 pm

Bhanu Pratap

 AMU student

AMU student

अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के गर्ल्स स्कूल की नवीं कक्षा तक की वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इन परीक्षाओं में 95.3 प्रतिशत छात्राओं ने कामयाबी हासिल की। प्राइमरी सेक्शन का परिणाम 97.33 प्रतिशत, 8वीं कक्षा तक का परिणाम 94.91 प्रतिशत तथा नवीं कक्षा का परिणाम 92.33 प्रतिशत रहा। खास बात यह है कि इस बार हिन्दू छात्राएं टॉपर हैं।
यह भी पढ़ें

एएमयू में बीए बीएससी बीकॉम की प्रवेश परीक्षा तिथि घोषित

99 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए

प्राइमरी सेक्शन में पांचवीं कक्षा की छात्रा दीपिका शर्मा ने 99.3 प्रतिशत अंक हासिल कर सर्वोच्च स्थान हासिल किया। छठी कक्षा से 8वीं कक्षा वर्ग में छठी कक्षा की संस्कृति शर्मा ने 99.3 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान तथा कक्षा 8 की छात्रा लक्षा राजपूत ने 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान हासिल किया। नवीं कक्षा में रिशिका आर्य ने 98.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान हासिल किया। गल्र्स स्कूल की प्रिन्सिपल सुश्री आमना मलिक ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किये और उन्हें मुबारकबाद पेश की। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक व शिक्षिकाएं आदि भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें

भारत के विज्ञान और तकनीक को आधुनिक वैज्ञानिक छू भी नहीं पाए

चिकित्सकों की टीम ने एम्स की कार्यपद्धति को समझा

इस बीच अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहर लाल नेहरू (जेएन) मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा शिक्षा इकाई के एक प्रतिनिधिमण्डल ने एम्स नई दिल्ली स्थित केएल विग सेंटर फॉर मेडीकल एजूकेशन टेक्नालोजी का दौरा किया। मेडिकल एजूकेशन यूनिट की कार्यपद्धति को देखा और समझा। एम्स में सिलेबस की तैयारी की कार्यवाही का अवलोकन किया। सेंटर फॉर मेडिकल एजूकेशन टेक्नालोजी के अध्यक्ष प्रो. ओपी खरबन्दा और प्रो. इंचार्ज प्रो. केके दीपक ने अमुवि के प्रतिनिधि मण्डल का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि अमुवि में पाठयक्रम की नवीनीकरण और शिक्षा के स्तर को उच्चीकृत किये जाने का प्रयास सराहनीय है। इस अवसर पर अलग अलग विषयों पर ओरियंटेशन सेशन आयोजित किये गये। प्रतिनिधिमण्डल में प्रो. सीमा हकीम, प्रो. संगीता सिंघल, प्रो. शगुफ्ता मुईन, डॉ. जमील अहमद, डॉ. रूही खान, डॉ. आदिल रजा़, डॉ. देवश्री अखोरी और डॉ. मोहम्मद इमरान शामिल थे। टीम ने एम्स में ई लर्निंग सुविधा, स्किल लैब व लाइब्रेरी तथा अन्य सुविधाओं का अवलोकन किया।

Hindi News / Aligarh / अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के गर्ल्स स्कूल में हिन्दू छात्राएं टॉपर, देखिए सूची

ट्रेंडिंग वीडियो