अलीगढ़. Aligarh Hooch Tragedy. यूपी के अलीगढ़ जिले में जहरीली शराब से मौतों के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। 28 मई से शुरू हुआ मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को भी पांच लोगों की जहरीली शराब के सेवन से मौत हो गई, जिसके साथ मौतों का आंकड़ा 100 के पार पहुंच गया है। वहीं, जहरीली शराब से मौतों के जिम्मेदार मुख्य आरोपी शराब तस्कर व भाजपा नेता ऋषि शर्मा (Rishi Sharma) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि उससे पूछताछ में कुछ सफेदपोशों के नाम सामने आ सकते हैं। बता दें कि शनिवार को ही एडीजी जोन ने ऋषि शर्मा की इनामी राशि 50 हजार को बढ़ाकर एक लाख रुपए कर दिया था।
यह भी पढ़ें- योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, भ्रष्टाचार के आरोपी तीन एसडीएम का पद छीना, बनाया तहसीलदार उल्लेखनीय है कि अलीगढ़ शराब कांड में अब तक 101 लोगों के शवों का पोस्टमार्टम किया जा चुका है। जबकि सीएमओ ने 40 लोगों की मौत की पुष्टि की है। अब तक पुलिस इस केस में विपिन चौधरी और नीरज चौधरी समेत कुल आधा दर्जन इनामी शराब माफियाओं के अलावा तीन दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वहीं, अब फरार चल रहा मुख्य आरोपी ऋषि शर्मा भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। बताया जा रहा है कि फिलहाल उससे गहन पूछताछ में जुटी हुई है।
फार्म हाउस पर हुई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई बता दें कि शनिवार को पुलिस ने ऋषि शर्मा की पत्नी व भाजपा नेत्री रेनू शर्मा के फार्महाउस की चारदीवारी को बुल्डोजर से ध्वस्त कराया था। पुलिस ने अलीगढ़ के जवां थाना क्षेत्र में यह कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि यह फार्म हाउस चकरोड की जमीन पर बनाया गया था। जानकारी के अनुसार यह फार्म हाउस करीब दो बीघा जमीन पर बना था।
संपत्ति कुर्की करने की थी तैयारी ज्ञात हो कि एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा था कि शराब कांड के सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। अगर जल्द ऋषि हाजिर न हुआ या गिरफ्तार नहीं हुआ तो उसकी संपत्तियों को कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।