अलीगढ़

UP By-Elections 2024: हाथ-पैर से लाचार फिर भी वोट डालने पहुंच गई 90 साल की वृद्धा, हैरान रह गए मतदान अधिकारी

विधानसभा उपचुनाव में वोटिंग का जबरदस्त जुनून देखने को मिला। खैर विधानसभा में एक महिला वोटर वोट देने पहुंची तो लोगों की आंखे टिकी रह गईं। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

अलीगढ़Nov 20, 2024 / 05:57 pm

Prateek Pandey

UP By-Elections 2024: जहां एक तरफ मतदान के दौरान अलीगढ़ की खैर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में चंडौस के बूथ संख्या एक पर ईवीएम खराब हो गई जिसके कारण मतदान प्रभावित रहा वहीं सुबह खैर के चमन नगरिया, जला कसेरु और सोफा में मतदान बहिष्कार भी किया गया हुआ। लेकिन गांव हजियापुर से बेहद संतोषजनक खबर भी आई।

जब वोटिंग करने पहुंची 90 साल की वोटर

खैर विधानसभा के उपचुनाव में बुजुर्ग मतदाता का भी वोट डालने का जुनून देखने को मिला। हजियापुर गांव में 90 साल की श्योरिती देवी को मतदान कराने के लिए परिजन चारपाई पर लिटाकर मतदान केंद्र तक ले गए। जिसने भी उन्हें रास्ते में देखा तो कहा जब इस उम्र में यह वोट डालने जा सकती हैं तो हम भी मतदान करेंगे। 
यह भी पढ़ें

मैनपुरी सांसद डिंपल यादव ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप, अखिलेश यादव ने मतदाताओं से की ये अपील

खैर में दिखा वोटिंग का जुनून

लोगों को 90 साल की वोटर को देखकर जुनून जाग उठा। मतदान केंद्र पर श्योरिती देवी को देख मतदान कर्मियों ने भी खूब तारीफ की। इसके बाद श्योरिती देवी ने वोट दिया और फिर परिजन उन्हें चारपाई पर ही घर लेकर गए।

संबंधित विषय:

Hindi News / Aligarh / UP By-Elections 2024: हाथ-पैर से लाचार फिर भी वोट डालने पहुंच गई 90 साल की वृद्धा, हैरान रह गए मतदान अधिकारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.