मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अखिल भारतीय करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह चौहान को यह खबर मिली कि बन्नादेवी क्षेत्र के सराय रहमान कंजर वाली गली में एक प्राचीन शिव मंदिर है जो अर्से से बंद पड़ा है। उसके बराबर में अयूब नाम का व्यक्ति मकान का निर्माण करा रहा है। वह निर्माण की आड़ मे मंदिर पर कब्जा कर सकता है। सूचना पर ज्ञानेंद्र सिंह चौहान साथी कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे और फिर एडीएम सिटी से शिकायत की।
मंदिर पर लिखी निर्माण की तारीख
शिकायत पर नगर निगम टीम संग अपर नगर आयुक्त, बन्नादेवी पुलिस सहित करणी सेना, बजरंग दल, विहिप व भाजपा के तमाम कार्यकर्ता पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। यहां मंदिर मलबे के ढेर और बोरियों से पूरी तरह दबा और ढका पड़ा था। मंदिर के अंदर से शिवलिंग और हनुमान मूर्ति के साक्ष्य मिले। साथ ही, मंदिर के दरवाजे पर शिलापट्टिका भी लगी मिली, जिस पर निर्माण तिथि 9 मई 1975 अंकित है। यह भी पढ़ें