अजमेर

बेरोजगारी, पत्नी की बीमारी से परेशान युवक ने कर दिया रिश्तों का खून

पत्नी, दो मासूम बेटियों का गला रेतकर किया आत्महत्या का प्रयास, दोनों बेटियों की दर्दनाक मौत, ब्यावर सदर थाने के खरवा गांव में पेश आई वारदात

अजमेरJul 14, 2021 / 03:19 pm

manish Singh

अजमेर.
बेरोजगारी और बीमार पत्नी की तिमारदारी से उकताए युवक ने बुधवार दोपहर खरवा कस्बे में धारदार चाकू से पत्नी, बेटियों के बाद अपना रेत लिया। छह वर्षीय मासूम की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि जख्मी महिला व एक बच्ची का अमृतकौर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रैफर कर दिया। यहां अजमेर में दस वर्षीय मासूम ने भी दम तोड़ दिया। आरोपी युवक का ब्यावर में इलाज चल रहा है। ब्यावर सदर थाना पुलिस प्रकरण की अनुसंधान में जुटी है।
थानाप्रभारी सुरेन्द्र सिंह जोधा ने बताया कि खरवा भवानीपुरा कॉलोनी निवासी अजीत चीता ने बुधवार दोपहर धारदार चाकू से बीमार पत्नी कविता(27) की कलाई व गला रेत दिया। कविता की चीख-पुकार सूनकर दोनों बेटियां दस वर्षीय अन्नू और 7 वर्षीय एंजल भी पहुंच गए। गुस्से में अजीत ने दोनों बेटियों का भी धारदार चाकू से गला रेत दिया। खूनी मंजर के बाद अजीत ने भी अपनी कलाई व गला काटने का प्रयास किया। कविता और दोनों बेटियों की चीख-पुकार सूनकर लोग जुट गए। अजीत ने भागने का प्रयास किया तो लोगों ने उसे दबोच लिया। सूचना मिलते ही ब्यावर सदर थाना पुलिस का जाप्ता पहुंच गया। सात वर्षीय एंजल की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि कविता, अन्नू व अजीत को ब्यावर के राजकीय अमृतकौर अस्पताल पहुंचाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद कविता और अन्नू को अजमेर के जेएलएनएच रैफर कर दिया। यहां जेएलएनएच पहुंची अन्नू को चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत करार दिया जबकि उसकी मां कविता का इलाज चल रहा है।
सबको मार कर मर जाऊगा….
पुलिस की प्रारम्भिक पड़ताल में सामने आया कि बेरोजगारी से परेशान अजीत की पत्नी कविता भी कुछ माह से बीमार है। ऐसे में घर सारा कामकाज और बीमार पत्नी की देखभाल अजीत को करनी पड़ रही थी। बेरोजगारी और पत्नी की तिमारदारी से अजीत उकता गया था। उसने बुधवार सुबह सबको मारने के बाद खुद भी मरने की ठान ली। उसने पहले बीमार पत्नी की कलाई और गला रेता। फिर उसकी चीख सूनकर बेटियां आई तो दोनों का गला रेत दिया। इसके बाद उसने अपना गला रेतने की नाकाम कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो सका।
ब्यावर में ही करवाएंगे पोस्टमार्टम
ब्यावर सदर थानाप्रभारी सुरेन्द्र सिंह जोधा ने जेएलएन अस्पताल प्रशासन से सात वर्षीय अन्नू का भी पोस्टमार्टम ब्यावर के राजकीय अमृतकौर अस्पताल में करवाने का निर्णय किया। गौरतलब है कि अन्नू की छोटी बहन एंजल का शव ब्यावर के अमृतकौर अस्पताल की मोर्चरी में रखा है। पुलिस दोनों का एक ही जगह पोस्टमार्टम करवाने के लिए चलते अन्नू का शव अजमेर से ब्यावर ले गई।

Hindi News / Ajmer / बेरोजगारी, पत्नी की बीमारी से परेशान युवक ने कर दिया रिश्तों का खून

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.