अजमेर

RBSE : बारहवीं के प्रवेश-पत्र अंतिम सप्ताह में होंगे जारी

माशिबो मुख्य परीक्षाएं -प्रवेश-पत्र इसी माह के अंतिम सप्ताह में जारी कर दिए जाएंगे

अजमेरFeb 14, 2020 / 05:00 pm

Preeti

RBSE : बारहवीं के प्रवेश-पत्र अंतिम सप्ताह में होंगे जारी

अजमेर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (Board of Secondary Education Rajasthan) की सीनियर सैकंडरी और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के प्रवेश-पत्र (rbse admit card) इसी माह के अंतिम सप्ताह में जारी कर दिए जाएंगे। दसवीं में प्रवेश-पत्र मार्च के प्रथम सप्ताह में जारी होंगे। सीनियर सैकंडरी की परीक्षाएं 5 मार्च से प्रारंभ होगी जबकि दसवीं और प्रवेशिका परीक्षा 12 मार्च से प्रारंभ होंगी। नियमित विद्यार्थियों के प्रवेश-पत्र शाला प्रधान बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर प्रमाणीकरण के बाद विद्यार्थियों को वितरित करेंगे। बोर्ड परीक्षाओं में इस साल 20 लाख से अधिक विद्यार्थी सम्मिलित होंगे।
शिक्षा बोर्ड ने मांगी विद्यार्थियों की उपस्थिति

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने विद्यालयों से परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थियों का उपस्थिति रिकॉर्ड मांगा है। सीनियर सैकंडरी के विद्यार्थियों की उपस्थिति गणना 14 फरवरी तक और सैकंडरी के विद्यार्थियों की गणना 24 फरवरी तक की जानी है। विद्यालय उपस्थिति गणना 26 फरवरी तक बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करेंगे।
प्रतियोगी परीक्षाओं के पाठ्यक्रम जारी

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने उप समादेष्टा संवीक्षा परीक्षा-2020 (गृह एवं रक्षा विभाग), कृषि अनुसंधान अधिकारी (कृषि रसायन) संवीक्षा परीक्षा और कृषि अधिकारी संवीक्षा परीक्षा, 2020 (कृषि विभाग) तथा मूल्यांकन अधिकारी परीक्षा-२०२० (आयोजना मूल्यांकन विभाग) के पाठ्यक्रम जारी कर दिए हैं। संयुक्त सचिव नीतू यादव ने बताया कि पाठ्यक्रम आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए हैं। अभ्यर्थी इनका अवलोकन कर सकते हैं।
मूल्यांकन अधिकारी परीक्षा का पाठ्यक्रम किया जारी

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने मूल्यांकन अधिकारी परीक्षा-2020 (आयोजना मूल्यांकन विभाग) का पाठ्यक्रम जारी कर दिया है। संयुक्त सचिव नीतू यादव ने बताया कि मूल्यांकन अधिकारी संवीक्षा परीक्षा का पाठ्यक्रम वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है। अभ्यर्थी इसका अवलोकन कर सकते हैं।

Hindi News / Ajmer / RBSE : बारहवीं के प्रवेश-पत्र अंतिम सप्ताह में होंगे जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.