शिक्षा बोर्ड ने मांगी विद्यार्थियों की उपस्थिति माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने विद्यालयों से परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थियों का उपस्थिति रिकॉर्ड मांगा है। सीनियर सैकंडरी के विद्यार्थियों की उपस्थिति गणना 14 फरवरी तक और सैकंडरी के विद्यार्थियों की गणना 24 फरवरी तक की जानी है। विद्यालय उपस्थिति गणना 26 फरवरी तक बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करेंगे।
प्रतियोगी परीक्षाओं के पाठ्यक्रम जारी अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने उप समादेष्टा संवीक्षा परीक्षा-2020 (गृह एवं रक्षा विभाग), कृषि अनुसंधान अधिकारी (कृषि रसायन) संवीक्षा परीक्षा और कृषि अधिकारी संवीक्षा परीक्षा, 2020 (कृषि विभाग) तथा मूल्यांकन अधिकारी परीक्षा-२०२० (आयोजना मूल्यांकन विभाग) के पाठ्यक्रम जारी कर दिए हैं। संयुक्त सचिव नीतू यादव ने बताया कि पाठ्यक्रम आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए हैं। अभ्यर्थी इनका अवलोकन कर सकते हैं।
मूल्यांकन अधिकारी परीक्षा का पाठ्यक्रम किया जारी अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने मूल्यांकन अधिकारी परीक्षा-2020 (आयोजना मूल्यांकन विभाग) का पाठ्यक्रम जारी कर दिया है। संयुक्त सचिव नीतू यादव ने बताया कि मूल्यांकन अधिकारी संवीक्षा परीक्षा का पाठ्यक्रम वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है। अभ्यर्थी इसका अवलोकन कर सकते हैं।