Pushkar : मूसलाधार बरसात ने तोड़ा 33 वर्षों का रिकॉर्ड,पुष्कर सरोवर जल से लबालब हालत यह है कि आरक्षण को लेकर कहीं गुर्जर आंदोलन (protest)कर रहे हैं तो कई जाट जो कि गलत है।उन्होंने कहा कि मैं किसी भी पार्टी को संबंध में समर्थन नहीं करता। मैं अच्छे आदमी के साथ हूं लेकिन आरक्षण देश से पूरी तरह खत्म हो जाना चाहिए।अपने निजी जीवन पर चर्चा करते हुए रेसलर संजीत कुमार ने कहा कि जिंदगी में जब तक लोग आपके सपनों पर हंसते नहीं है तब तक समझ लो आपका सपना(dream) छोटा है। कई बार आखरी चाबी से ताला खुल जाता है।इसलिए इंसान को कभी हार नहीं मानी चाहिए।
यह भी पढ़ें
कश्मीर में एक लाख सैनिक भेजकर कश्मीरियों की आवाज दबा रहे हैं मोदी, Article 370 पर बोले तुषार गांधी
निजी यात्रा पर थे संग्राम सिंहरेसलर संग्राम सिंह आज सोमवार को तीर्थ नगरी पुष्कर(pushkar) की अपनी निजी यात्रा पर थे। पुष्कर पहुंचे संग्राम सिंह ने जगत पिता ब्रह्मा मंदिर (Brahma Temple)के दर्शन कर पुष्कर सरोवर पर पूजा अर्चना की। संग्राम सिंह के पुष्कर आगमन पर उनके प्रशंसकों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
कभी हार नहीं मानने की दी सीख
संग्राम सिंह ने अपने संघर्ष भरे जीवन का जिक्र करते हुए जिंदगी में कभी हार नहीं मानने की सीख दी। उन्होंने कहा कि लोगों की टीका टिप्पणी के बावजूद उन्होंने प्रोफेशनल रेसलिंग कॉमन वेल्थ गेम (Common wealth game) तक का सफर तय किया। अब वे फि़ल्मी पर्दे पर भी हाथ आजमाने जा रहे हैं।
संग्राम सिंह ने अपने संघर्ष भरे जीवन का जिक्र करते हुए जिंदगी में कभी हार नहीं मानने की सीख दी। उन्होंने कहा कि लोगों की टीका टिप्पणी के बावजूद उन्होंने प्रोफेशनल रेसलिंग कॉमन वेल्थ गेम (Common wealth game) तक का सफर तय किया। अब वे फि़ल्मी पर्दे पर भी हाथ आजमाने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें
Pushkar : अहिल्या बाई होल्कर ट्रस्ट की पुष्कर में सम्पत्तियों की जांच
धारा 370 हटाने का फैसला सही
सियासी सवाल पर भी संग्राम सिंह ने बड़े बेबाकी से जवाब देते हुए भारत सरकार द्वारा धारा 370 हटाने के फैसले को सही ठहराया। संग्राम सिंह का कहना था की इस धारा को बहुत पहले हटा देना चाहिए था। इससे कश्मीर के मुस्लिम भाइयों को बहुत ज्यादा फायदा होगा। साथ ही संग्राम सिंह ने मोदी सरकार से गुहार लगाते हुए देश में आरक्षण को ख़त्म करने की अपील की।
गौरतलब है की संग्राम सिंह प्रोफेशनल रेसलिंग में नाम कमाने के अलावा टीवी के बिग बॉस, नच बलिये,दे दना दन और फिल्मो में बायोग्राफी ऑफ़ केडी जादव, उवा जैसी फिल्मो का हिस्सा रहे है ।