पुष्कर (अजमेर). राजस्थान में वाटर बेस्ड पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से राज्य सरकार की ओर से अब ईको एडवेन्चर टयूरिज्म साइट्स विकसित की जाएंगी। इसके तहत राज्य के 7 जिलों में स्थित 9 बांध को चिह्नित किया गया है। राजस्थान में देशी-विदेशी पर्यटकों की आवक व ठहराव बढ़ाकर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अजमेर, जयपुर, जोधपुर, भरतपुर, पाली तथा उदयपुरवाटी झुंझुनूं के प्रमुख नौ बांध को वाटर बेस्ड पर्यटन गतिविधियों के तहत ईको एडवेन्चर टयूरिज्म साइट के रूप में विकसित किया जाएगा।
अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने के निर्देश जारी
मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की अनुपालना में संबंधित जिलों के कलक्टर को संबंधित विभागों से वाटर बॉडीज पर वाटर टूरिज्म गतिविधियों के संचालन के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने के लिए निर्देशित कर दिया गया है। यह योजना पर्यटन विकास निगम के मार्फत की जाएगी।
मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की अनुपालना में संबंधित जिलों के कलक्टर को संबंधित विभागों से वाटर बॉडीज पर वाटर टूरिज्म गतिविधियों के संचालन के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने के लिए निर्देशित कर दिया गया है। यह योजना पर्यटन विकास निगम के मार्फत की जाएगी।
यह भी पढ़ें
राजस्थान में 13 हजार सफाई कर्मचारियों की भर्ती, 15 मई से जन आधार कार्ड के साथ आनलाइन आवेदन
आवेदन 25 तक मांगे:वाटर टूरिज्म गतिविधियों के संचालन के लिए प्राइवेट एजेंसीज के चयन के लिए 5 अप्रेल को ईओ आई भी जारी कर दिया गया है। ईओआई के आवेदन 25 अप्रेल तक प्राप्त किए जा सकेंगे।
यह भी पढ़ें