अजमेर

महिलाओं ने मुफ्त यात्रा का उठाया लाभ

रोडवेज बसों में उमड़ी महिलाओं की भीड़

अजमेरAug 23, 2021 / 01:30 am

CP

महिलाओं ने मुफ्त यात्रा का उठाया लाभ

अजमेर. रक्षाबंधन पर्व पर राज्य सरकार की ओर से महिलाओं को नि:शुल्क यात्रा का तोहफा दिया गया। महिलाएं एवं युवतियों ने इसका फायदा उठाया। रोडवेज बसों में शनिवार मध्य रात्रि से रविवार मध्य रात्रि 12 बजे तक महिलाओं के लिए नि:शुल्क यात्रा के चलते बस स्टैंड पर भीड़ उमड़ी। रोडवेज बसें खचाखच भरी नजर आई। पुरुषों को तो सीटें मिलना भी मुश्कल हो गई।
राज्य सरकार की ओर से रक्षाबंधन पर्व पर रविवार को रोडवेज की बसों मे महिलाओं के लिए नि:शुल्क यात्रा करने के आदेशों के बाद रविवार को बसों में महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी। रविवार प्रात: से ही बस स्टैण्ड पर महिलाओं का आना जारी हो गया। बसों में जगह के लिए महिलाओं को मशक्कत करनी पड़ी। महिलाओं की भीड़ के कारण अन्य यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। नसीराबाद में तो बसें बाइपास से ही निकल गई। रक्षाबंधन के अवसर पर नसीराबाद बस स्टैण्ड पर कोटा, भीलवाड़ा आदि मार्गों पर जाने वाली बसों की बुकिंग विंडो बंद होने से अन्य यात्री परेशान होते रहे। उधर, पुष्कर रोड पर चलने वाली बसों में जगह नहीं मिली।

Hindi News / Ajmer / महिलाओं ने मुफ्त यात्रा का उठाया लाभ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.