अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा ने बताया कि पारा निवासी बरदा माली (45) पुत्र काना माली की उसकी पत्नी गीता व उसके प्रेमी ने हत्या की है। बरदा ने रामदेव खटीक का खेत बटाई पर ले रखा था। शुक्रवार रात बरदा खाना खाकर रखवाली के लिए खेत पर चला गया।
सुबह जब काफी देर तक वह घर नहीं लौटा तो पुत्र मोनू व पुत्री मैना खेत पर पहुंचे। जहां चारपाई पर बरदा का लहूलुहान हालत में शव पड़ा मिला। उसका सिर फटा हुआ तथा एक हाथ में फे्रक्चर था। बच्चों ने गांव में जाकर अपने परिजनों को घटना के बारे में बताया। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा, अजमेर से फोरेंसिक टीम, डॉग स्कवाड व साइक्लोन टीम ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए।
दो घंटे में किया खुलासा
पुलिस पूछताछ में शक की सुई बरदा की पत्नी गीता पर जा टिकी। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने की बात कबूल कर ली। पुलिस ने हत्या के आरोप में गीता एवं उसके प्रेमी गणेशपुरा निवासी शिवराज मीणा को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में शक की सुई बरदा की पत्नी गीता पर जा टिकी। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने की बात कबूल कर ली। पुलिस ने हत्या के आरोप में गीता एवं उसके प्रेमी गणेशपुरा निवासी शिवराज मीणा को गिरफ्तार कर लिया।