मेघ मल्हार के साथ अन्नदाता पर होगी समृद्धि की बारिश
सावन मास की शुरुआत के साथ ही नवसंवत्सर 2078 के मंत्रिमंडल में भी प्रमुख बदलाव होंगे। नौ दिनों के दौरान तीन प्रमख ग्रहों के दूसरी राशि में प्रवेश के चलते बेहतर बारिश के साथ ही कई अन्य परिवर्तन भी देखने को मिलेंगे। ज्योतिषविदों के मुताबिक यह संयोग पूरे महीने बारिश के लिहाज से बेहतर रहने की संभावना है।
ज्योतिषविदों के अनुसार 9 अगस्त को व्यापारिक ग्रह बुध का कर्क से सिंह राशि में, 11 अगस्त को सौंदर्य और सुख समृद्धि कारक शुक्रग्रह सिंह राशि को छोड़कर कन्या राशि में प्रवेश करेगा। वहीं, सूर्य 17 अगस्त को सिंह राशि में प्रवेश करेंगे। इस दौरान 17 से 26 अगस्त तक सिंह राशि में बुधादित्य योग भी बनेगा। इससे कृषि, शिक्षा और व्यापारिक क्षेत्र में बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे। वहीं, खरीफ की फसलों के लिए भरपूर वर्षा जल उपलब्ध होगा।
वहीं, मंगल ग्रह पहले से ही सिंह राशि में विराजमान है तथा सूर्य के सिंह राशि में आने से त्रिग्रही योग बनेगा। शर्मा के मुताबिक जयपुर शहर की मकर राशि मानी जाती है। ज्योतिष के अनुसार वर्तमान में इस राशि पर शनि विराजमान है। जयपुर की स्थापना के समय चंद्रमा और शनि मकर राशि में ही स्थित थे। अर्थात जयपुर की वर्तमान और स्थापना राशि के मुताबिक ग्रहों के संयोग से दस अगस्त के बाद शहर में कहीं तेज और कहीं मध्यम बारिश के योग बनाएगा। इससे आमजन को उमस से भी राहत मिलेगी। हालांकि, इस बीच मौसम विभाग की ओर बारिश के लिए अलर्ट जारी किया जा रहा है