अजमेर

खुशखबरी: रणथम्भौर में बढ़ा बाघों का कुनबा

रणथम्भौर फिर नजर आए नन्हे मेहमान

अजमेरJun 17, 2022 / 10:16 pm

tarun kashyap

खुशखबरी: रणथम्भौर में बढ़ा बाघों का कुनबा

बाघिन टी-93 तीन शावकों के साथ फोटो ट्रैप कैमरे में हुई कैद
सवाईमाधोपुर. रणथम्भौर में बुधवार को एक बार फिर खुशखबरी आई है। इस बार खुशी करा मौका बाघिन टी-93 ने दिया है। बाघिन रणथम्भौर की खण्डार रेंज में वन विभाग के फोटो ट्रैप कैमरों में तीन शावकों के साथ कैद हुई है। ऐसे में अब एक बार फिर से वन्यजीव प्रेमियों में खुशी की लहर है। वन अधिकारियों ने बताया कि बाघिन के साथ कैमरे में कैद हुए शावकों की उम्र करीब दो माह की है। वहीं बाघिन के शावकों के साथ कैमरे में कैद होने के बाद वन विभाग की ओर से संबंधित क्षेत्र में मॉनिटरिंग बढ़ा दी गई है।
दूसरी बार बनी मां

वन अधिकारियों ने बताया कि बाघिन टी-93 बाघिन टी-63 की बेटी है। और इसकी उम्र करीब छह साल है। बाघिन टी-93 दूसरी बार मां बनी है। बाघिन ने इससे पहले अप्रेल 2020 में एक मेल व दो फीमेल शावकों को जन्म दिया था। इन्हें वन विभाग की ओर से टी132, टी133 व टी134 नम्बर दिए गए थे।
82 तक पहुंचा बाघ बाघिनों का आंकड़ा

वन अधिकारियों ने बताया कि अब रणथम्भौर में बाघों का आंकड़ा 82 जा पहुंचा है। इसमें 24 बाघ, 24 बाघिन व 34 शावक है। गौरजलब है कि रणथम्भौर प्रदेश में सबसे अधिक बाघों का टाइगर रिजर्व है। इसके बाद दुसरे स्थान पर सरिस्का है।
उपवन संरक्षक, रणथम्भौर बाघ परियोजना, सवाईमाधोपुर महेन्द्र शर्मा का कहना है रणथम्भौर की खण्डार रेंज में बाघिन टी-93 फोटो ट्रैप कैमरे में तीन शावकों के साथ कैद हुई है। बाघिन की मॉनिटरिंग कराई जा रही है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Ajmer / खुशखबरी: रणथम्भौर में बढ़ा बाघों का कुनबा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.