घनघोर घटाएं (black clouds) रविवार सुबह आसमान में मंडराती रही। कुछ इलाकों में बौछारें तो कुछ जगह हल्की फुहारें पड़ी। अलबत्ता 1 अगस्त को हुई ताडबड़तोड़ बरसात का पानी वैशाली नगर सेक्टर-तीन, गुलमोहर कॉलोनी सहित निचले इलाकों में भरा (water store) है। कई इलाकों में नाले (sever) भी लबालब हैं। घनघोर घटाएं छाने और हवा चलने से मौसम खुशगवार रहा।
घटाएं अलबसुबह से छाई रही। हल्की फुहारें (rain sahvers) छोडऩे के अलावा कहीं झमाझम बरसात (barsat) नहीं हुई। इसके बाद बादल आसमान में मंडराते रहे। शास्त्री नगर माकड़वाली रोड, ब्यावर रोड, केसरगंज, अलवर गेट, मेयो लिंक रोड, राजा साईकिल, श्रीनगर रोड, रामगंज, चंदवरदायी नगर, अजय नगर और आसपास के इलाकों में कुछ टपका-टपकी हुई । इसी तरह वैशाली नगर, आनसागर लिंक रोड, लोहागल, पंचशील, जयपुर रोड, घूघरा, गगवाना और अन्य इलाकों में फुहारें गिरी।
कई इलाकों में भरा रहा पानी
1 अगस्त को हुई मूसलाधार बारिश का पानी कई इलाकों में भरा नजर आया। वैशाली नगर सेक्टर-तीन, गुलमोहर कॉलोनी, सागर विहार कॉलोनी, जादूघर, नगरा, अलवर गेट और आसपास के इलाकों में गलियों-सडक़ों पर पानी भरा रहा। नगर निगम (municipal corporation) और एडीए (ADA) ने पम्प (water pump)लगाकर पानी नालों में डाला। इससे कई-बड़े और छोटे नाले लबालब हो गए।
1 अगस्त को हुई मूसलाधार बारिश का पानी कई इलाकों में भरा नजर आया। वैशाली नगर सेक्टर-तीन, गुलमोहर कॉलोनी, सागर विहार कॉलोनी, जादूघर, नगरा, अलवर गेट और आसपास के इलाकों में गलियों-सडक़ों पर पानी भरा रहा। नगर निगम (municipal corporation) और एडीए (ADA) ने पम्प (water pump)लगाकर पानी नालों में डाला। इससे कई-बड़े और छोटे नाले लबालब हो गए।
बहते रहे नाले-झरने काजी का नाला, आंतेड़ का नाला, जवाहर नाडी, लोहागल-शास्त्री नगर की पहाड़ी क्षेत्रों के नालों में पानी बहता (pani) रहा। इसके अलावा पंचशील-माकड़वाली रोड, राजीव कॉलोनी-एलआईसी कॉलोनी, अजयपालबाबा मंदिर के निकट पहाडिय़ों से झरने (natural fountain) भी बहते नजर आए। आनासागर झील (anasagar lake) में पानी की आवक बनी हुई है।
पिकनिक स्पॉट पर भीड़
काले बादल मंडराने और हल्की-फुल्ली फुहारों के चलते मौसम सुहाना रहा। पुष्कर, फायसागर, महाराणा प्रताप स्मारक, बैजनाथ, झरनेश्वर महादेव मंदिर और अन्य स्थानों (picnic spot) पर भीड़ दिखी। लोगों ने अरावली की पहाडिय़ों पर मंडराते बादलों को मोबाइल (cell phone) और कैमरे (camera) में कैद किया।
काले बादल मंडराने और हल्की-फुल्ली फुहारों के चलते मौसम सुहाना रहा। पुष्कर, फायसागर, महाराणा प्रताप स्मारक, बैजनाथ, झरनेश्वर महादेव मंदिर और अन्य स्थानों (picnic spot) पर भीड़ दिखी। लोगों ने अरावली की पहाडिय़ों पर मंडराते बादलों को मोबाइल (cell phone) और कैमरे (camera) में कैद किया।