अजमेर

Weather News : ‘राहत’ की बारिश, बीसलपुर बांध से आई Good News

Bisalpur Dam : वैशाख में बरसे राहत के सावन ने बीसलपुर बांध के पानी में बरकत कराई है। बीते पांच दिन में बांध में एक करोड़ लोगों के तीन दिन पीने लायक पानी आया है। इससे जलदाय अधिकारियों ने राहत की सांस ली है।

अजमेरMay 05, 2023 / 01:35 pm

Kamlesh Sharma

Bisalpur Dam : वैशाख में बरसे राहत के सावन ने बीसलपुर बांध के पानी में बरकत कराई है। बीते पांच दिन में बांध में एक करोड़ लोगों के तीन दिन पीने लायक पानी आया है। इससे जलदाय अधिकारियों ने राहत की सांस ली है।

अमित काकड़ा/अजमेर। वैशाख में बरसे राहत के सावन ने बीसलपुर बांध के पानी में बरकत कराई है। बीते पांच दिन में बांध में एक करोड़ लोगों के तीन दिन पीने लायक पानी आया है। इससे जलदाय अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। बांध बनने के बाद अप्रेल माह में यह पहली बार है, जब बांध का जलस्तर गिरा नहीं है।

बीसलपुर बांध से जयपुर, अजमेर, टोंक के लिए पानी की आपूर्ति की जाती है। पेयजल सप्लाई के लिए बांध से प्रतिदिन करीब 900 एमएलडी पानी निकाला जाता है। जयपुर के लिए 625, अजमेर के लिए 325 और टोंक के लिए करीब 55 एमएलडी पानी निकाला जाता है।

गर्मी के दौरान वाष्पीकरण होने से बांध से एक सेन्टीमीटर की जगह दो सेन्टीमीटर पानी निकल जाता है, लेकिन बीते दिनों मौसम बदलने से वाष्पीकरण में खर्च होने वाले पानी में कमी आई। साथ ही बांध के आस-पास अच्छी बारिश हुई। इसके चलते बांध में पानी की लगातार आवक रही और 29 अप्रेल से 1 मई तक जलस्तर नहीं गिरा। यह 313.40 आरएल मीटर पर स्थिर रहा, जबकि इस दौरान सामान्य दिनों की भांति बांध से पानी निकाला जा रहा था। तीन दिन में करीब 900 टीएमसी पानी निकाला गया।

यह भी पढ़ें

Weather Update: आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम, पढ़ें मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट

आकड़ों की जुबानी

जनसंख्या लगभग
जयपुर- 4200000
अजमेर-3400000
टोंक-2000000

बीसलपुर बांध जलस्तर
29 अप्रेल से 1 मई
वर्ष—-2023—-2022—-2021
313.40—310.30—310.74
313.40——310.28—–310.72
313.40——-310.26——–310.70

बांध से निकाला गया पानी (MLD में)
29 अप्रेल- 1001.13
30 अप्रेल- 994.25
1 अप्रेल – 994.5

इनका कहना है…
बीसलपुर बांध से सप्लाई शुरू होने के बाद पहली बार ऐसा हुआ है, जब अप्रेल और मई में पानी का जलस्तर एक ही रहा है। लोकल बारिश से बांध में पानी की अच्छी आवक हुई है।
रामनिवास खाती, सेवानिवृत्त एईएन

Hindi News / Ajmer / Weather News : ‘राहत’ की बारिश, बीसलपुर बांध से आई Good News

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.