– डुप्लीकेट हेमा मालिनी व अन्य कलाकारों ने किया मनोरंजन – सिंधी समाज के लोग उमड़े, चाट पकौड़ी का लिया आनंद अजमेर. हम अंग्रेजों के जमाने के जेलर हैं, हमारी इजाजत के बिना यहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता, है है..। भारतीय सिनेमा जगत की सर्वाधिक लोकप्रिय 50 साल पुरानी फिल्म शोले के डायलॉग अजमेर के आजाद पार्क में शनिवार को आयोजित सिंधी मेले में एक बार फिर सुनाई दिए। हास्य कलाकार असरानी ने जब यह संवाद बोलना शुरू किया तो लोगों ने जमकर ठहाके लगाए। करीब एक घंटे के कार्यक्रम में अन्य कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियां दीं।सिंधी संगीत समिति के तत्वावधान में शनिवार को आजाद पार्क में सातवें सिंधी मेेले का आयोजन किया गया।मेले में अजमेर सहित आसपास से सैंकड़ों लोगों ने भाग लिया। मेेले में चाट पकौड़ी की स्टॉलें, सिंधी व्यंजन, बच्चों के लिए मनोरंजक झूले आदि लगाए गए।
कार्यक्रम आयोजक जितेन्द्र रंगवानी ने बताया कि मेले का उ्दघाटन विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में आयोजन समिति सदस्यों ने कलाकारों की अगुवानी की। असरानी के साथ डुप्लीकेट हेमा मालिनी सीमा मोटवानी, गायिका सुमन व घनश्याम भगत आदि कलाकारों ने प्रस्तुतियां दीं।इस मौके पर कलाकारों ने संगीत व नृत्य की प्रस्तुतियां दीं।
रंगवानी ने बताया कि मेले में सिंधी व्यंजन के रूप में कढ़ी चावल, डोडो चटनी, छोला डबल, दाल पकवान आदि निशुल्क वितरित किए गए। बच्चों के लिए निशुल्क झूलों की व्यवस्था भी रही।कार्यक्रम संयोजन में अध्यक्ष रमेश चेलानी, मनोहर मोटवानी, महेश विरलानी, अशोक मंगलानी, आत्मप्रकाश उदासी ने विशेष सहयोग रहा।